इमरती देवी पर कमलनाथ के कमेंट से राहुल खफा, कहा- ऐसी भाषा को सही नहीं ठहराया जा सकता
राहुल गांधी ने कहा- जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अपने बयान पर खेद जताया है.

वायनाड: मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कमलनाथ से खफा हैं. राहुल गांधी ने आज केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में मीडिया से कहा है कि कमलनाथ की तरफ से जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता. कमलनाथ ने अपने बयान पर खेद जताया है.
राहुल गांधी ने क्या कहा है?
राहुल गांधी से आज जब कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘’कोई भी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार नहीं कर सकता है. जिस तरह से हम महिलाओं के साथ व्यवहार करते हैं, उसे सुधारने की जरूरत है. हमारी महिलाएं हमारी शान हैं.’’
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कमलनाथ की शिकायत की थी. इस पत्र के बाद कमलनाथ ने अपने बयान पर खेद जताया. हालांकि कमलनाथ ने शिवराज को इस पत्र का जवाब भी दिया.
उस शब्द के कई मायने हैं- कमलनाथ
कलनाथ ने कहा, 'आप लगातार झूठ परोस रहे हैं और सोनिया गांधी जी को लिखे खत में भी झूठ को इतना बढ़ा-चढ़ाकर लिखा है कि झूठ भी शर्मा जाए.'' उन्होंने कहा, ''जिस शब्द की ओर आप इशारा कर रहे हैं, उस शब्द के कई मायने हैं. कई तरह की व्याख्याए हैं, लेकिन सोच में खोट के अनुसार आप और आपकी पार्टी अपनी मनमर्जी की व्याख्या कर झूठ परोसने में लगे और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.''
यह भी पढ़ें-Unemployment: कई राज्यों में अब भी 22 फीसदी तक है बेरोजगारी, जानिए यूपी-बिहार का क्या हाल है
अगले साल फरवरी तक भारत की आधी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित- सरकारी पैनलटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























