LPG की कीमतों में बढ़ोतरी पर राहुल गांधी बोले- '...बस जुमलों का ही गिरा है भाव'
LPG Price Hike: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने LPG की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

नई दिल्ली: लोगों पर महंगाई की मार जारी है. आज ही बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई. ऐसे में अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर की कीमत 809 से बढ़कर 834.50 रुपये हो गई है.
इसको लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने #LPGPriceHike के साथ ट्विटर पर लिखा, ''मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव बस जुमलों का ही गिरा है भाव.''
मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 1, 2021
बस जुमलों का ही गिरा है भाव।#LPGPriceHike pic.twitter.com/lyGqBV2SAB
वहीं पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का आंकड़ा साझा करते हुए ट्वीट किया, ''मोदी है, मुमकिन है!''
मोदी सरकार और 2020-2021 में रसोई गैस की कीमतें:
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 1, 2021
30 नवंबर, 2020: ₹594
1 दिसंबर, 2020: ₹644
1 जनवरी, 2021: ₹694
4 फरवरी, 2021: ₹719
15 फरवरी, 2021: ₹769
1 मार्च, 2021: ₹819
1 जुलाई, 2021: ₹834
मोदी है, मुमकिन है!
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस की कीमतों में 240 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जब दाम भी बढ़ते हैं तो मोदी जी का नारा ‘बहुत हुई महंगाई की मार...’ याद आता है. हम सरकार से कहना चाहते हैं कि बहुत हुई महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार.’’
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘यह सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें उस वक्त बढ़ा रही है जब देश के लोग गंभीर संकट से घिरे हैं. यह सरकार की उदासीनता को दिखाता है.’’
सुप्रिया ने सवाल किया कि क्या उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर हासिल करने वाले गरीब परिवार के लोग 834 रुपये की रसोई गैस खरीद सकते हैं?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























