Karnataka Budget Row: 'जिन्ना की विचारधारा को आगे बढ़ा रही कांग्रेस', कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को 4% आरक्षण पर भड़के अनिल एंटनी
Karnataka Budget Row: कर्नाटक सरकार के बजट को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलवार है. बीजेपी प्रवक्ता अनिल के. एंटनी ने कहा, 'कांग्रेस अब मोहम्मद अली जिन्ना की नई पार्टी के रूप में उभकर सामने आ रही है'.

Karnataka Budget Row: कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार (07 मार्च, 2025) को बजट पेश किया. कांग्रेस के इस बजट में बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यकों को सौगात दी गई है. इस बजट को लेकर बीजेपी ने नाराजगी जताते हुए इसे हलाला बजट करार दिया.
बजट में कर्नाटक सरकार ने 4 प्रतिशत सरकारी कामों के ठेके मुस्लिम ठेकेदारों के लिए आरक्षित करने का एलान किया है, जिसे लेकर बीजेपी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल के. एंटनी ने कहा, 'कांग्रेस ने 50 साल से ज्यादा समय तक भारत पर राज किया है. कांग्रेस अब मोहम्मद अली जिन्ना के विचार को आगे बढ़ा रही है.
'इमामों को 6 हजार रुपये महीना देने की घोषणा'
कर्नाटक सरकार के बजट में एक हजार करोड़ रुपये अल्पसंख्यक कल्याण के लिए आवंटित किए गए हैं. 150 करोड़ रुपये वक्फ संपत्ति सुरक्षा के लिए और साथ ही 100 करोड़ रुपये ऊर्दू के स्कूलों के लिए देने का एलान किया गया है और इमामों को 6 हजार रुपये महीना देने की घोषणा की है.
'ये बजट उनके नए आदर्श औरंगजेब से प्रभावित'
कर्नाटक सरकार के बजट को लेकर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता अनिल के. एंटनी ने कहा, 'कर्नाटक सरकार का ये बजट उनके नए आदर्श औरंगजेब से प्रभावित है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव औरंगजेब को अपना आदर्श मान सकते हैं, हम और देश की जनता नहीं मान सकती'.
BJP National Secretary & National Spokesperson Shri @anilkantony addresses press conference at BJP Headquarters, New Delhi. https://t.co/PjF87bwR00
— BJP (@BJP4India) March 7, 2025
'मोहम्मद अली जिन्ना की नई पार्टी बन रही कांग्रेस'
उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी 2014 में जब पहली बार प्रधानमंत्री बने तबसे ही वो देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. हमारे विकास का मंत्र है सब आगे बढ़ें सब तरक्की करें. वहीं, देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अब धीरे-धीरे विश्वास खोती जा रही है. कांग्रेस अब मोहम्मद अली जिन्ना की नई पार्टी के रूप में उभकर सामने आ रही है'.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'कांग्रेस की कर्नाटक सरकार इस देश में अब तुष्टिकरण का नया चेहरा बनती जा रही है. 2023 में जबसे कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनी है तबसे राज्य की हालत और खराब होती जा रही है. कर्नाटक के मुस्लिम विधायकों ने पिछले महीने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मुसलमानों के लिए सरकारी ठेकों में आरक्षण की मांग की थी'.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















