National Herald Case: राहुल से ED की लंबी पूछताछ पर भड़की कांग्रेस, गहलोत बोले- 12 बजे रात तक सवाल-जवाब गलत, जानें किसने क्या कहा
Congress Reaction On Rahul Interrogation: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ कर रही है. ये पूछताछ लंबी चली है और आज फिर राहुल ईडी के सामने पेश होंगे.

ED Investigation With Rahul: नेशनल हेराल्ड केस (National Heral Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के साथ लंबी पूछताछ की है. अभी ये पूछताछ पूरी नहीं हुई है राहुल गांधी आज फिर ईडी के दफ्तर (ED Office) जाएंगे और उनसे पूछताछ की जाएगी. इस मामले पर कांग्रेस नेता (Congress Leaders) भड़क गए हैं. राहुल गांधी के साथ रात करीब 12 बजे तक 10 घंटे की लंबी पूछताछ हुई है. इसके साथ ही राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का कांग्रेस ने विरोध (Congress Protest) किया और सड़कों पर उतर आई. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने दावा किया है विरोध प्रदर्शन के दौरान उसके कई नेता घायल भी हुए हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस आज फिर सड़कों पर उतरेगी और इसका विरोध करेगी. तो वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि राजनीतिक एजेंडे के तहत राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है. तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रजातंत्र को कुचलने की कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगे.
आइए जानते हैं कांग्रेस के नेताओं ने क्या क्या कहा-
Delhi | Congress party will come on the streets tomorrow as well. Law is the same for everyone, but questioning someone till 12 midnight is wrong. Which crime or money laundering has taken place? Where there is loot of trillions, they do not inquire: Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/8UbonFSLG3
— ANI (@ANI) June 13, 2022
अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि भगवान ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया लेकिन इसका गलत इस्तेमाल न करें. सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स वालों से देश की जनता के साथ ऐसा व्यवहार मत करवाओ नहीं तो देश आपको भी नहीं बख्शेगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस आज फिर सड़कों पर उतरेगी. कानून सभी लोगों के लिए बराबर है लेकिन रात के 12 बजे तक सवाल पूछताछ करना गलत है. जहां खरबों की मनी लॉन्डरिंग हो जाती है और अपराध हो जाते हैं वे नहीं पूछते.
The way in which ED is handling this matter, the number of hours Rahul Gandhi was questioned & has been called tomorrow again, this smells of agenda of political vendetta... The voice of Rahul Gandhi & Congress will not be silenced by these actions: Congress MP Deepender S Hooda pic.twitter.com/BfeOcHYfH7
— ANI (@ANI) June 13, 2022
दीपेंद्र हुड्डा
तो वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जिस तरह से ईडी इस मामले को हैंडल कर रही है औऱ जितने घंटों तक राहुल गांधी के साथ पूछताछ हुई है उससे इस मामले में राजनीतिक प्रतिशोध के तहत तैयार किए गए एजेंडे की बू आ रही है. इस तरह के एक्शन पर राहुल गांधी और कांग्रेस क आवाज को दबाया नहीं जा सकता है.
आज हमारा देश एक ऐसे कठिन दौर से गुजर रहा है, जिसमें भाजपाई सत्ताधीशों द्वारा आम जनता के अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
— Congress (@INCIndia) June 14, 2022
हम आपसे यह वादा करते हैं- तानाशाहों द्वारा प्रजातंत्र को कुचलने की यह कोशिश कभी कामयाब नहीं होने देंगे।#CongressKeVichaar pic.twitter.com/KlbAnGWIEZ
भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि आज हमारा देश एक ऐसे कठिन दौर से गुजर रहा है, जिसमें बीजेपी के सत्ताधारी आम जनता के अधिकारों का हनन कर रहे हैं. हम आपसे वादा करते हैं कि तानाशाहों द्वारा प्रजातंत्र को कुचलने की ये कोशिश को कभी कामयाब नहीं होने देंगे.
मोदी सरकार का षडयंत्रकारी तानाबाना सुबह से ही दुष्प्रचार व प्रपंच में लगा है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 13, 2022
अगर ईडी की कार्यवाही गोपनीय है और न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा भी, तो तथाकथित पूछे जाने वाले हर सवाल को मोदी सरकार द्वारा मीडिया में लीक कर, दबाव डाल खबरें कैसे चलवाई जा रही हैं?
जबाब दें,
हिसाब दें।
रणदीप सिंह सुरजेवाला
वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार का षडयंत्रकारी तानाबाना सुबह से ही दुष्प्रचार करने में लगा है. अगर ईडी की कार्रवाई गोपनीय है और न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है तो राहुल गांधी से पूछे जाने वाले सवाल मीडिया में लीक कैसे हो रहे हैं. मोदी सरकार मीडिया में इन्हें लीक कर रही है. दवाब डालकर खबरें चलवाई जा रही हैं.
तानाशाह सरकार को यह बात समझ जानी चाहिए कि सच की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। हम गांधी हैं.. सच और न्याय के लिए संघर्ष ही हमारी पहचान है।#IndiaWithRahulGandhi pic.twitter.com/ONpvxtqxQe
— Congress (@INCIndia) June 13, 2022
महात्मा गांधी से राहुल गांधी की तुलना
इस मामले पर कांग्रेस (Congress) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) से कर दी गई. दरअसल कांग्रेस ने एक ट्विट किया है जिसमें महात्मा गांधी और राहुल गांधी दोनों की फोटो (Photo) लगी हैं और कैप्शन (Caption) दिया है तानाशाह सरकार को ये बात समझ लेनी चाहिए कि सच की आवाज (Voice Of Truth) को दबाया नहीं जा सकता है. हम गांधी हैं...सच और न्याय के लिए संघर्ष ही हमारी पहचान है. सच की आवाज न तब दबी थी और न अब दबेगी.
ये भी पढ़ें: National Herald Case: राहुल गांधी से करीब 10 घंटे तक हुई पूछताछ, ED ने आज फिर बुलाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















