कार्यक्रम में नारेबाजी से सीएम ममता बनर्जी हुईं नाराज, कैलाश विजयवर्गीय ने पूछा ये सवाल
पराक्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ममता बनर्जी के भाषण से पहले नारेबाजी हुई. इससे वो नाराज हो गईं. उन्होंने कहा कि किसी को बुलाकर बेइज्जत करना ठीक नहीं है. इस पर बीजेपी और टीएमसी ने प्रतिक्रिया दी है.

कोलकाता: कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज हो गईं. इस वजह से उन्होंने 'पराक्रम दिवस' कार्यक्रम में भाषण देने से भी इनकार कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को बुलाकर उसकी बेइज्जती करना ठीक नहीं है. ममता बनर्जी को जब मंच पर भाषण देने के लिए बुलाया गया उससे पहले जय श्रीराम के नारे थे.
अब कार्यक्रम में हुई इस घटना को लेकर बीजेपी और टीएमसी ने प्रतिक्रिया दी है. बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा, "जय श्रीराम के नारे से स्वागत, ममताजी अपमान मानती है. कैसी राजनीति है!"
जय श्रीराम के नारे से स्वागत
ममताजी अपमान मानती है। कैसी राजनीति है! pic.twitter.com/fbeOReuJU2 — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 23, 2021
वहीं बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, "ममता बनर्जी ने विश्व भारती के शताब्दी समारोह में जाने से इनकार कर रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत का अपमान किया. नेताजी की जयंती समारोह के अवसर पर अपना भाषण न देकर उन्होंने ऐसा ही किया है. बंगाल अपने आदर्शों की इस अवहेलना को बर्दाश्त नहीं करेगा."
टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने क्या कहा?
वहीं टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने ट्वीट करते हुए कहा, "राम का नाम गले लगाके बोले ना कि गला दबाके. मैं स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह की विरासत को मनाने के लिए सरकारी कार्यों में राजनीतिक और धार्मिक नारों की जोरदार निंदा करती हूं."
ममता बनर्जी ने नहीं दिया भाषण
कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संबोधन के लिए बुलाया गया. माइक पर आते ही ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे लगता है कि सरकार के कार्यक्रम में गरिमा होनी चाहिए. यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. किसी को आमंत्रित करने के बाद अपमान करना शोभा नहीं देना. विरोध के रूप में, मैं कुछ भी नहीं बोलूंगी."
पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, बर्ड हिट के बाद कराई गई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























