एक्सप्लोरर
महाराष्ट्र चुनाव: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा रजन के भाई दीपक लडेंगे चुनाव, आरपीआई ने फलटण सीट से टिकट दिया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: दीपक निकालजे को 2009 और 2014 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

File-Photo
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के नेता और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे फलटण सीट से विधानसभा चुनाव लडेंगे. दीपक निकालजे चेंबूर विधानसभा सीट से 2009 और 2014 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन दोनों बार ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी आरपीआई बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. एनडीए गठबंधन में आरपीआई के हिस्से 6 सीटें आई हैं.
2009 में दीपक निकालजे को कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रकांत ने मात दी. 2014 के विधानसभा चुनाव में निकालजे को शिवसेना के उम्मीदवार प्रकाश के सामने हार का सामना करना करना पड़ा. चेंबूर सीट से दो बार चुनाव हारने के बाद आरपीआई ने निकालजे को फलटण सीट से उतारने का फैसला किया है. निकालजे का परिवार का संबंध इसी विधानसभा सीट से है.
बात अगर फलटण सीट की करें तो यह SC रिजर्व सीट है. पिछली चार विधानसभा चुनाव से शरद पवार की एनसीपी इस सीट पर चुनाव जीतती आ रही है. फलटण सीट के अलावा आरपीआई ने तीन और सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. आरपीआई के हिस्से में सोलापुर जिले की मालशिरस, नांदेड़ जिले के भंडारा और नयगांव, परभणी में पाथरी और मुंबई में मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट आई है. आरपीआई की तरफ से अभी दो सीटों पर चुनाव की घोषणा किया जाना बाकी है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 24 अक्टूबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी.
महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी के बैनर तले चुनाव लड़ सकता है रयत क्रांति संगठन
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk