Chandrashekhar Azad In Lok Sabha: महंगे एयर टिकट को लेकर संसद में किससे भिड़ गए चंद्रशेखर आजाद, खूब सुनाया
Chandrashekhar Azad In Lok Sabha: चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पीएम मोदी ने सपना दिखाया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज में यात्रा करेंगे, लेकिन क्या किसी के पास इसका रिकॉर्ड है.

Chandrashekhar Azad In Lok Sabha: नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने लोकसभा में हवाई किराये में कटौती का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि देश में बहुत बड़ी आबादी ने हवाई जहाज को कभी छुआ भी नहीं है. जितने लोग रैलियों में नेताओं को देखने नहीं आते उससे ज्यादा तो हेलीकॉप्टर को देखने के लिए आते हैं.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पीएम मोदी ने सपना दिखाया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज में यात्रा करेंगे, लेकिन क्या किसी के पास इसका रिकॉर्ड है कि कितने हवाई चप्पल पहनने वालों ने हवाई यात्रा की. वह बोले, “मैं मीटिंगों में महिलाओं से पुरुषों से पूछता हूं कि हवाई जहाज का सफर किया है क्या तो वे गर्दन नीची कर लेते हैं. पूछता हेलीकॉप्टर किया तो भी गर्दन नीची कर लेते हैं फिर ऐसा एहसास होता है कि इस देश की 80 से 85 फीसदी आबादी हवाई जहाज का सफर कभी कर पाएगी.
अक्षय कुमार की फिल्म को भी किया याद
आसपा सांसद बोले, “अक्षय कुमार की फिल्म सिरफिरा आई थी, जिसमें वह बहुत सस्ते दामों में हवाई जहाज चला लेता है. मैं मंत्री जी से कहूंगा कि उन्हीं से सीख ले लें.” इतना ही नहीं उन्होंने कुंभ के दौरान बढ़ते हवाई किराए के बारे में भी सवाल खड़े किए. वह बोले कि कई लोगों से वह मिले, जो ज्यादा किराए के कारण प्रयागराज नहीं जा पाए थे.”
‘एयरपोर्ट पर पानी की महंगी बोतल’
नगीना सांसद ने कहा कि लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, “फ्लाइट अगर लेट हो जाए तो कई घंटे लोगों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ता है. कई बार बैठने की व्यवस्था भी नहीं रहती, लेकिन अगर आप लेट हो जाओ 5 मिनट तो फिर दूसरी फ्लाइट ढूंढो. एयरपोर्ट पर पानी का रेट 120, 200, 250 रुपये है. लोग महंगा पानी नहीं खरीद पाते.
‘गवर्नमेंट की 10-12 एयरलाइंस…’
नगीना सांसद ने कहा कि प्रतिस्पर्धा कहां है? हमने सब निजी कंपनियों को बेच दिया और सब जीरो कर दिया. प्रतिस्पर्धा तब होगी, जब गवर्नमेंट की 10-12 एयरलाइंस होगी. जब गवर्नमेंट की अपनी एयरलाइंस होगी तभी तो प्रतिस्पर्धा होगी.
यह भी पढ़ें- सीमा हैदर की बेटी का हिंदू नाम सुनकर आगबबूला हुआ गुलाम हैदर, पाकिस्तान में बैठकर दे रहा गाली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















