बेटी का स्कूल में मजाक उड़ाने पर भड़कीं स्मृति ईरानी, इंस्टाग्राम पर लिखी तल्ख पोस्ट
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही तल्ख पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने अपनी बेटी को स्कूल में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए अपमानित करने वाले लड़के को जवाब दिया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि उनकी बेटी हिम्मती है और वह मुकाबला करेगी.

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने लिखा, ‘‘मैंने कल अपनी पुत्री की एक सेल्फी डिलीट कर दी क्योंकि ए झा नाम का एक मूर्ख कक्षा में उसके लुक को लेकर उसका मजाक उड़ा रहा था और कक्षा के अपने दोस्तों से भी कह रहा था कि वे भी उसकी मां के इंस्टाग्राम पोस्ट में उसके लुक को लेकर उसे अपमानित करें.’’

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘मेरी पुत्री एक अच्छी खिलाड़ी है, वह लिम्का बुक्स की एक रिकार्डधारी, कराटे में ब्लैक बेल्ट है और उसे विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक मिल चुके हैं. वह बहुत ही प्यारी बेटी है और हां बहुत सुंदर भी है.’’ उन्होंने अंत में एक दिल के आकार का इमोजी लगाते हुए लिखा, ‘‘तुम जितना भी परेशान करो, वह मुकाबला करेगी. वह जोइश ईरानी है और मुझे उसकी मां होने पर गर्व है.’’
'ऑपरेशन बंदर' नाम से हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक, नौसेना ने भी कर ली थी तैयारी- सूत्र दिल्लीः मौलवी का दावा, ‘जय श्री राम’ नहीं बोलने पर युवक ने कार से मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस चैन्नई में जल संकट से लोग परेशान, अब ट्रेन के जरिए पहुंचाया जाएगा एक करोड़ लीटर पानीटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















