केंद्र का राज्यों को निर्देश- कश्मीरी नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाएं हर जरूरी कदम
केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को परामर्श भेजा है. इसमें कहा गया है कि कश्मीरी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार हर जरूरी कदम उठाए.

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर देश के विभिन्न हिस्सों में जम्मू कश्मीर के लोगों पर हमले की खबरों के बीच केंद्र ने शुक्रवार रात सभी राज्यों को जम्मू कश्मीर से संबंधित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
इस संबंध में एक याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक परामर्श जारी कर सूचित किया है.
सभी राज्य सरकारों को भेजे परामर्श में कहा गया कि राज्य सरकार और केंद्र शासित राज्यों और उनके द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों को एक बार फिर यह सलाह दी जाती है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए वे कश्मीरियों के साथ-साथ अल्पसंख्यकों के खिलाफ किसी भी तरह का हमला, धमकी, अपराध, सामाजिक बहिष्कार इत्यादि को रोकने के लिये सभी जरूरी कदम उठायें.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र और 11 राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया था और कश्मीरी छात्रों पर हमले के मामले में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''राज्य कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं. भीड़ की हिंसा मामलों को देखने के लिए बने नोडल ऑफिसर भी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें.''
शीर्ष अदालत ने कहा, ''भीड़ द्वारा लोगों की पीट पीट कर की गई हत्या के मामलों से निपटने से लिए नियुक्त नोडल अधिकारी पुलवामा हमले के बाद कश्मीरी छात्रों पर हमलों के मामलों को देखेंगे.'' कोर्ट ने आदेश दिया कि सुरक्षा के इंतजाम का व्यापक प्रचार हो.
यह भी पढ़ें-
जन्मदिन राशिफल, 23 फरवरी: आज है जन्मदिन तो मिलेगी तरक्की पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पर बोले सचिन- भारत खेले और हराए देखें वीडियो- टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























