दूध उत्पादकों की बढ़ेगी आमदनी, केंद्र सरकार उठा रही है कदम: नितिन गडकरी
महाराष्ट्र में दूध का खरीद मूल्य बढ़ाने और 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी की मांग को लेकर किसानों के जारी विरोध प्रदर्शन के बीच गडकरी ने यह बात कही.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में दूध का खरीद मूल्य बढ़ाने और 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आंदोलन कर रहे किसानों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र डेयरी उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिये 10 प्रतिशत प्रोत्साहन देगा.साथ ही मध्याह्न भोजन और आंगनवाड़ी योजना के जरिये दूध वितरण पर भी विचार किया जा रहा है. इन सबका मकसद डेयरी से जुड़े किसानों को बेहतर रिटर्न दिलाना सुनिश्चित करना है.
किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी
महाराष्ट्र में दूध का खरीद मूल्य बढ़ाने और 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी की मांग को लेकर किसानों के जारी विरोध प्रदर्शन के बीच गडकरी ने यह बात कही. सड़क परिवहन , राजमार्ग , पोत परिवहन और जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर हैं.उन्होंने कहा कि अगर कोई डेयरी उत्पादों का आयात होता है तो उसे रोका जाएगा. साथ ही सरकार निर्यात के लिये डेयरी उत्पादों को सहायता उपलब्ध कराने पर भी विचार कर रही है.
डेयरी उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिय कदम उठा रही है सरकार -नितिन गडकरी
वित्त मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ बैठक के बाद गडकरी ने कहा कि गुजरात आर महाराष्ट्र सरकारों ने दूध पाउडर पर सब्सिडी जैसे उपायों की घोषणा की है. दूसरे राज्यों को भी इसका अनुकरण करना चाहिए. गडकरी ने विरोध कर रहे दूध उत्पादकों और किसानों से शांति बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बेहतर रिटर्न के लिये डेयरी उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























