CBSE Exams: कोरोना बढ़ने पर सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी जाएंगी? जानिए- क्या हैं विकल्प
CBSE Board Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम पर भी कोरोना के चलते संकट के बादल मंडराने लगे हैं. अगर कोरोना के मामलों में तेजी जारी रहती है तो सरकार का बोर्ड एग्जाम को लेकर क्या फैसला होगा?
देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना की बढ़ती मार से देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई भी अछूती नहीं है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से प्रतिबंधों पर विचार किया जा रहा है. देश के कुछ हिस्सों में एक बार फिर से मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है.
इन सबके बीच सीबीएसई बोर्ड एग्जाम पर संशय की स्थिति है. कुछ दिनों में एग्जाम होने हैं और कोरोना के मामलों में तेजी जारी है. ऐसे में सरकार का बोर्ड एग्जाम को लेकर क्या फैसला होगा? क्या कोरोना बढ़ा तो सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल की जा सकती हैं, इसको लेकर हर स्टूडेंट के मन में सवाल उठ रहा है.
अगर कोरोना मामलों में तेजी लगातार जारी है तो क्या सरकार एग्जाम कैंसिल करने जैसा भी फैसला ले सकती है? फिलहाल परीक्षाओं को स्थगित करने संबंधित विकल्प पर विचार करने जैसी संभावना दिखाई नहीं दे रही है, क्योंकि एग्जाम में बहुत ज्यादा वक्त भी नहीं बचा है.
इस साल देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड परीक्षा को दो टर्म में आयोजित करने का फैसला लिया गया था. जो छात्र संक्रमण की वजह से एक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उनके मार्क्स दूसरी परीक्षा के आधार पर कैलकुलेट किए जाएंगे. हालांकि इस पॉलिसी को अब सीबीएसई द्वारा खत्म किए जाने का फैसला किया गया है, इसके लिए संशोधित सिलेबस भी जारी किया गया है.
हालांकि असमंजस की स्थिति ये है कि बढ़ते कोरोना के बीच परीक्षा को होम सेंटर पर कराया जाए या दूसरे सेंटर पर. हालांकि पूरी संभावना है कि बोर्ड परीक्षाएं होम सेंटर पर ही कराई जाएं. वहीं अगर कोरोना की स्थिति ज्यादा खराब होती है तो एग्जाम को ऑनलाइन कराने पर विचार किया जा सकता है.
हालांकि एक ऑप्शन ये भी है कि एग्जाम ऑफलाइन ही कराए जाएं, लेकिन कोई कोताही न बरती जाए. ऐसे में बोर्ड एग्जाम के दौरान कोरोना को ध्यान में रखते हुए जरूरी प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. एग्जाम के दौरान कड़े प्रतिबंधों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, जिससे किसी स्टूडेंट की सुरक्षा को कोई खतरा न हो.
यह भी पढ़ें-
खलिस्तानी तत्वों की ब्रिटेन में मौजूदगी पर बोरिस जॉनसन ने कही बड़ी बात, बताया रूस-यूक्रेन की जंग में किसकी होगी जीत
पीएम मोदी के दौरे से पहले घाटी को दहलाना चाहता था पाकिस्तान! पुलवामा अटैक को दोहराने की साजिश का पर्दाफाश
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















