Census: देश में कब शुरू होगी जनगणना? सामने आ गई तारीख, जानें आपके यहां कब होगी
Census in India: केंद्र सरकार ने देश में जनगणना की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस बार जनगणना के साथ-साथ कास्ट सेंसस भी कराई जाएगी.

Census in India: भारत सरकार ने देशभर में जनगणना कराने का खाका तैयार कर लिया है. केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि यह जनगणना देशभर में दो फेज में कराई जाएगी. 16 जून 2025 को जनगणना की अधिसूचना जारी होगी. 1 मार्च 2027 तक जनगणना पूरी हो जाएगी. अधिसूचना जारी होते ही जनगणना की तैयारियां शुरू हो जाएगी. देशभर में जनगणना के साथ जातीय जनगणना होगी.
पहले चरण में पहाड़ी राज्यों जैसे- जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की जनगणना 1 अक्टूबर 2026 को पूरी होगी. दूसरे चरण में पूरे भारत में 1 मार्च 2027 तक जनगणना पूरी हो जाएगी. यानि लगभग दो साल से भी कम समय में जनगणना और जातीय जनगणना पूरी होगी.
जातिगत जनगणना को सरकार डिजिटल तरीके से कराएगी. वैसे इस प्रकिया में करीब 5 साल का समय लगता था. जातिगत जनगणना के समय परिवार की जानकारी आर्थिक आधार पर भी ली जाएगी. जिसमें कच्चा घर है या पक्का घर, घर में कोई वाहन है या नहीं आदि सवाल पूछे जाएंगे.
क्यों जरूरी होती है जनगणना?
जनगणना प्रक्रिया के तहत संबंधित अधिकारी देश के लोगों से संबंधित आंकड़े जुटाएंगे. इसमें सामाजिक, जनसांख्यिकीय (Demographic), सांस्कृतिक और आर्थिक डेटा शामिल होता है. नीति निर्माण और विकास परियोजनाओं को लागू करने में ये डेटा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा
केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "वास्तव में 2021 में होने वाली जनगणना को लेकर अगले 23 महीनों की देरी करने का कोई कारण नहीं है. मोदी सरकार केवल हेडलाइन बटोरने में सक्षम है, डेडलाइन पूरा करने में नहीं.’’
पिछली जनगणना 2011 में दो चरणों में की गई थी। पहला चरण एक अप्रैल से 30 सितंबर 2020 के बीच चला था जिसमें मकानों की गिनती की गई थी और दूसरा चरण 9 फरवरी से 28 फरवरी 2011 तक चला था जिसमें लोगों की गिनती की गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























