यूपी-बिहार उपचुनाव: गोरखपुर-फूलपुर के वोटरों में दिखी उत्साह की कमी, बिहार में नजर आया जोश
यूपी के फूलपुर और गोरखपुर में मतदान केंद्रों पर वोटरों में उत्साह की कमी नजर आई, तो वहीं बिहार में सभी सीटों पर अच्छी वोटिंग दर्ज हुई.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की दो, बिहार की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर आज उचुनाव के लिए मतदान हुए. यूपी के फूलपुर और गोरखपुर में मतदान केंद्रों पर वोटरों में उत्साह की कमी नजर आई, तो वहीं बिहार में सभी सीटों पर अच्छी वोटिंग दर्ज हुई. गोरखपुर उपचुनाव में 43 फीसदी और फूलपुर में 37.39 फीसदी ही वोटिंग दर्ज की गई.
उत्तर प्रदेश स्टेट इलेक्शन ऑफिस के मुताबिक वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई और शाम पांच बजे तक चली. इस दौरान मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कुछ बूथों पर ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) के खराब होने की शिकायतें आईं. तत्काल मशीनों को बदल दिया गया.
इस बार मतदाताओं में उत्साह की कमी नजर आई, जिसकी वजह से कम लोगों ने मतदान किया. स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.
गोरखपुर लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे. दोनों के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हुई थीं.
गोरखपुर में मतदान के बाद योगी ने कहा कि बीजेपी को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है. एसपी-बीएसपी को आड़े हाथ लेते हुए योगी ने कहा कि ये पार्टियां नकारात्मक राजनीति कर रही हैं. ये मोलतोल की राजनीति कर रही हैं और अवसरवादिता की राजनीति में शामिल हैं.
बिहार उपचुनाव में वोटरों में नजर आया उत्साह
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने कहा कि अररिया लोकसभा सीट पर 59 फीसदी मतदान हुआ. जहानाबाद विधानसभा सीट पर 48 फीसदी और भभुआ में 48 फीसदी वोटिंग हुई. अररिया सीट से आरजेडी के दिग्गज नेता मोहम्मद तसलीमुद्दीन सांसद थे. उनके निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. वहीं, जहानाबाद विधानसभा सीट से आरजेडी के मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ से बीजेपी के आनंद भूषण पांडे के निधन की वजह से ये दोनों सीटें खाली हुई थीं.
नायक ने बताया कि मतदान के दौरान अररिया लोकसभा क्षेत्र से एक और भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि बिहार और उत्तर प्रदेश में हुए इन उपचुनावों के परिणाम 14 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















