बुलंदशहर: चालान काटने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोर्ट परिसर में किया हंगामा, देखें VIDEO

नई दिल्ली: यूपी के बुलंदशहर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर कहा सुनी हुई है. विवाद की शुरूआत उस समय हुई जब ट्रैफिक पुलिस ने बीजेपी के एक नेता को हैलमेट नहीं पहनने पर चालान काटा. इसी बात से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन को देख लेने की चुनौती दी. जवाब में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर और कार्रवाई करने की बात कही.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया. वहीं स्याना के सीओ श्रेष्ठ सिंह ने इस मामले के बारे में बताया, 'मामला चालान का था. उनके पास कागज नहीं थे. उनसे चालान देने को कहा गया तो उन्होंने गुंडागर्दी की. वो बता रहे थे कि मैं जिला पंचायत सदस्य हूं. तो मैंने कहा कि वहां तो सभी परिचय बताने लगते हैं फिर तो हम चेक ही ना करें. आजकल तो सभी बीजेपी के नेता हैं तो इस तरह हम सभई को नहीं छोड़ सकते ना.'
यहां देखें VIDEO:
Source: IOCL






















