(Source: ECI | ABP NEWS)
Budget Session 2023 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वे 2023, लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित
Budget Session 2023 Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद भवन में अपना अभिभाषण दिया. इसके बाद वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इकोनॉमी ग्रोथ के अनुमानों के साथ इकोनॉमिक सर्वे 2023 पेश किया गया.

Background
Budget Session 2023 Live News: संसद का बजट सत्र आज यानी 31 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे ज्वाइंट सेशन में दोनों सदनों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि सरकार की नई पहल के परिणामस्वरूप हमारा रक्षा निर्यात छह गुना हो गया है.मेड इन इंडिया अभियान और आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का लाभ देश को मिलना शुरू हो चुका है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बाद अभिभाषण के बाद वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इकोनॉमी ग्रोथ के अनुमानों के साथ इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी. सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्षी दलों की ओर से कई मुद्दों पर सवाल उठाया जा सकता है, जिसमें बीबीसी डाक्यूमेंट्री और अडनी ग्रुप पर रिपोर्ट आदि शामिल हैं.
इकोनॉमी सर्वे में भारत की वित्त वर्ष 2024 GDP ग्रोथ 6-6.8% की उम्मीद
इकोनॉमी सर्वे में 2022-23 (FY23), जो केंद्रीय बजट 2023-24 (FY24) से एक दिन पहले पेश हो रहा है. 2023-24 के लिए भारत के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ 6-6.8% रहने की उम्मीद है.
इकोनॉमिक सर्वे 2022-23 थीम
बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे की थीम एक महत्वपूर्ण प्वाइंट है. इकोनॉमी सर्वे में क्षेत्रीय चैप्टर के अलावा कुछ नए चैप्टर भी जोड़े गए हैं. मुद्रास्फीति के स्तर, आरबीआई की मौद्रिक नीति, रोजगार की स्थिति, निजी निवेश में पिक-अप, बुनियादी ढांचे के खर्च और भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के वित्तीय स्वास्थ्य में सुधार के कारण भारतीय रुपये पर संभावित दबाव आदि को शामिल किया गया है.
वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वे 2023
बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा में बताया गया है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. देश की अर्थव्यवस्था 2023-24 में चालू वित्त वर्ष के सात प्रतिशत की तुलना में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी. पिछले वित्त वर्ष में वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही थी.

खरगे ने राष्ट्रपति अभिभाषण में नहीं पहुंचने पर मांगी माफी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में पहुंचने की बहुत इच्छा थी लेकिन मौसम के कारण ऐसा नहीं हो सका इसके लिए उन्होंने क्षमा मांगी. इसके अलावा जो विपक्ष ने सर्वदलीय दल की बैठक में बातें उठाईं हैं उसे लेकर भी सब मिलकर लड़ेंगे. उन्होंने कहा विपक्ष को सत्र में कई मुद्दे उठाने हैं. महंगाई-बेरोजगारी के अलावा देश का जो पैसा कुछ पूंजीपतियों को देकर बर्बाद किया जा रहा है उसका मुद्दा भी हम उठाएंगे. चीन को लेकर विदेश नीति का मुद्दा जो हमने पिछली बार उठाया था उसे हम इस बार भी उठाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























