बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वर्चुअल प्रार्थना समारोह में भाग लेंगे पीएम मोदी, कोरोना वॉरियर्स को करेंगे संबोधित
इंटरनेशल बुद्धिस्ट कंफेडरेशन एक वर्चुअल प्रार्थना का आयोजन कर रहा है. पीएम मोदी इस समारोह को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और किरेन रिजीजू भी इसमें शामिल होंगे.

नई दिल्ली: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आज यानि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच पीएम मोदी संबोधित करेंगे. लॉकडाउन-3 के बाद पीएम मोदी का ये पहला संबोधन होगा. उम्मीद की जा रही है कि अपने संबोधन के दौरान वे लॉकडाउन से जुड़ी बातें सामने रख सकते हैं.
इंटरनेशल बुद्धिस्ट कंफेडरेशन एक वर्चुअल प्रार्थना का आयोजन कर रहा है, इसमें दुनियाभर के बौद्ध संघ के प्रमुख शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए किया जा रहा है. इसे संबोधित करते हुए पीएम मोदी अपने विचार रखेंगे. इस समारोह में संस्कृति मंत्रालय और टूरिज्म मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू भी शामिल होंगे.
Prayer ceremonies will be streamed live from the Sacred Garden Lumbini, Mahabodhi Temple, Bodhgaya, Mulgandha Kuti Vihara, Sarnath, Parinirvana Stupa, Kushinagar, Pirith Chanting from Ruwanweli Maha Seya in Anuradhapura stupa, Boudhanath, Swayambhu, Namo Stupa, Nepal.
— PMO India (@PMOIndia) May 6, 2020
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रार्थना समारोह को लाइव दिखाया जाएगा. ये समारोह पवित्र गार्डन लुम्बिनी, नेपाल, महाबोधि मंदिर, बोधगया, भारत, मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ, भारत, परिनिर्वाण स्तूप, कुशीनगर, भारत, अनुराधापुरा स्तूप परिसर, श्रीलंका, बौधनाथ, स्वयंंभू, नमो स्तूप और नेपाल के दूसरे लोकप्रिय बौद्ध स्थल पर किया जाएगा.
Buddha Purnima 2020: सिद्धार्थ को इस स्थान पर हुआ था सत्य का बोध, तब कहलाए भगवान बुद्ध
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























