Breaking News Highlights: मेघालय सरकार ने 7 जिलों में इंटरनेट बैन 48 घंटे के लिए बढ़ाया
Breaking News Updates 24 November' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

Background
Breaking News Live Updates 24 November' 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम पालनपुर, मोडासा, दहेगाम और बावला में रैली करेंगे. पीएम की पहली रैली पालनपुर में सुबह 11 बजे होगी जिसक बाद दहेगाम में 1 बजे रैली को संबोधित करते दिखाई देंगे और उसके बाद पालनपुर और बावला में अपनी हुंकार भरेंगे.
बुधवार 23 नवंबर को प्रधानमंत्री ने गुजरात के दाहोद जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा आदिवासियों को पार्टी का भाई-बहन बताया. उन्होंने कहा कि, आजादी में आदिवासियों का बड़ा योगदान रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों की जिंदगी बदल दी है.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं प्रियंका गांधी
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में प्रवेश कर गई है. यहां राहुल गांधी को बहन प्रियंका गांधी का साथ मिला है. प्रियंका गांधी आज भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई हैं. मध्य प्रदेश की पांच लोकसभा सीटें भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग में आती हैं. खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और देवास इन सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
आज आफताब का हो सकता है पॉलीग्राफी टेस्ट
श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज होने की संभावना है. इस मामले में अब श्रद्धा और उसके दोस्त के बीच की कथित चैट का एक स्क्रीनशॉट सामने आया है इसमें ये पता चलता है कि 18 मई को जिस दिन हत्या हुई थी उस दिन की शाम तक श्रद्धा सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. श्रद्धा को कहीं न कहीं ये एहसास हो गया था कि आफताब क्या करने वाला है. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक दोस्त को मैसेज भेजा जिसमें लिखा था कि, "यार, मुझे कुछ खबर मिली है.
सत्येंद्र जैन की याचिका पर आज सुनवाई
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज और खाने के मामले पर उनकी याचिका पर आज सुनवाई होनी है. कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से दोपहर 2 बजे तक जवाब मांगा है. सत्येंद्र जैने की याचिका में जेल से लीक हो रही वीडियो को मीडिया पर चलाने पर रोक लगाने की मांग की गई है.
मेघालय सरकार ने इंटरनेट बैन बढ़ाया
मेघालय सरकार ने सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाओं के निलंबन को और 48 घंटे के लिए बढ़ा दिया है.
Meghalaya government has extended the suspension of mobile internet and data services in seven districts by another 48 hours. pic.twitter.com/lVOJD7F0s9
— ANI (@ANI) November 24, 2022
जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री बैन का फैसला रद्द
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और शाही इमाम बुखारी की बातचीत के बाद जामा मस्जिद प्रशासन ने महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी वाले आदेश को वापस ले लिया है. जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का नोटिस मस्जिद के गेट नंबर 3 से हटा दिया गया है.
Source: IOCL






















