Breaking News Live: अमेरिका के 9/11 आतंकी हमले को आज हुए 21 साल, दहल उठा था देश
Breaking News Live Updates 11 September' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा
Background
Breaking News Live Updates 11 September' 2022: आज 11 सितंबर 2022 यानी 9/11 अमेरिका के इतिहास का वो काला दिन है जब आतंकी हमले में हज़ारों की संख्या में लोग मारे गए थे. हजारों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. तो वहीं, कई लोगों की लाशे भी नहीं मिली थी. इस आतंकी हमले के चलते देश को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा था. इस आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को अपना निशाना बनाया था और दो जहाजों को हाइजैक कर टॉवर में टकरा दिए थे.
इस हमले को अलकायदा ने अंजाम दिया था और अफगानिस्तान में बैठे ओसामा बिन लादेन ने रचा था. अमेरिका से दो विमान हाइजैक किए गए और उसे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर क्रैश कर दिया था. इसके पूरे हमले को अंजाम देने के लिए ओसामा बिन लादेन ने 19 आतंकियों को तैयार किया था. जिसमें 15 साऊदी अरब से दो यूएई, एक मिस्त्र और एख लेबनान से थे.
TMC सासंद अभिषेक बनर्जी की साली को हवाई अड्डे पर रोका
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को कल रात हवाई अड्डे पर रोक कर विदेश यात्रा की अनुमति से इनकार कर दिया गया. कोयला तस्करी मामले में उन्हें 12 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए का नोटिस दिया.
इमरान खान के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान में तकनीकी खराबी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान के उड़ने के 5 मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग हुई है.
Technical glitch or bad weather? Imran Khan escapes plane crash
— ANI Digital (@ani_digital) September 11, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/5LX9SVYeV7#Pakistan #ImranKhan #emergencylanding pic.twitter.com/HMcHcQktGg
Source: IOCL






















