ओडिशा में दिखा दुर्लभ ब्लैक पैंथर, कैमरे में कैद हुई गतिविधि
वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पहली बार है जब ब्लैक पैंथर को देखा गया और उसकी गतिविधि कैमरे में कैद हुआ है.

नई दिल्ली: ओडिशा के सुंदरगढ़ की जंगलों में दुर्लभ ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) को देखा गया है. वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पहली बार है जब ब्लैक पैंथर को देखा गया और उसकी गतिविधि कैमरे में कैद हुआ. वन्य जीव विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संदीप त्रिपाठी ने कहा कि हिमगिर के सुंदरगढ़ वन क्षेत्र में एक ब्लैक पैंथर को एक हफ्ते पहले कैमरे में कैद किया गया था.
ओडिशा नौंवा राज्य है जहां ब्लैक पैंथर की मौजूदगी दर्ज की गई है. केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, असम और अरुणाचल प्रदेश में ब्लैक पैंथर पहले से है. ओडिशा के फूलबानी और सिमलीपल में करीब 20 साल पहले ब्लैक पैंथर देखा गया था. लेकिन उसकी गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हो सकी थी. 2015 में जंगलों में जानवरों पर निगरानी के लिए कैमरे लगाए थे. कैमरे में पहली बार साल 2007 में सिमिलीपाल में एक काला बाघ मिला था.
वर्ल्डलाइफ इंस्टीट्यूट के अनुसार देश के 17 राज्यों में करीब 9 हजार तेंदुए हैं. भारतीय तेंदुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संरक्षण किए जाने वाले जीवों की सूची में हैं.
Source: IOCL






















