‘मिस वर्ल्ड का फोटो सेशन कराओ’, रेवंत रेड्डी ने किया राफेल मार गिराए जाने का दावा तो बीजेपी ने किया पलटवार
Revanth Reddy On Rafale: हैदराबाद में गुरुवार (29 मई, 2025) को एक सार्वजनिक रैली में रेवंत रेड्डी की टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है.

BJP Slams Revath Reddy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए संघर्ष से निपटने के तरीके को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए. जिसके बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. गुरुवार (29 मई, 2025) को हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली में दिए गए उनके बयान पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, "इस (सिकंदराबाद) छावनी के सैनिकों ने युद्ध में हिस्सा लिया था. तेलंगाना में बने वार प्लेन ने हमारे देश के सम्मान को बनाए रखा. नरेंद्र मोदी के लाए गए राफेल विमानों को पाकिस्तान ने मार गिराया. इस बात पर कोई चर्चा नहीं हुई कि कितने राफेल मार गिराए गए. नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए कि हालिया युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने कितने राफेल विमान मार गिराए. आप हमें इसका हिसाब दें."
‘साउथ एशिया के नक्शे को बदलने का मौका गंवाया’
उन्होंने प्रधानमंत्री की इस बात के लिए भी आलोचना की कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ दुश्मनी खत्म करने से पहले सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई. मुख्यमंत्री ने कहा, "चार दिनों के युद्ध के बाद हमें नहीं पता कि किसने किसे धमकी दी और किसने किसके आगे घुटने टेक दिए. अचानक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सामने आए और कहा कि उन्होंने भारत को धमकी दी और युद्ध रोक दिया."
CM Revanth Reddy didn’t just echo Pakistan’s narrative on Rafale and #OperationSindoor — he went a step further, calling it “Mana Pakistan" meaning "Our Pakistan".
— BJP Telangana (@BJP4Telangana) May 30, 2025
From questioning Surgical Strikes and Balakot to mocking our armed forces and opposing Agnipath - standing against… pic.twitter.com/pWCl4AP4lV
रेड्डी ने आगे कहा कि मोदी सरकार दक्षिण एशिया के नक्शे को बदलने के मौके का फायदा उठाने में विफल रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर नियंत्रण न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "इंदिरा गांधी ने 1967 में चीन को हराया था. उन्होंने संदेश दिया कि जो कोई भी भारत के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे सबक सिखाया जाएगा." उन्होंने पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध का भी जिक्र किया.
बीजेपी ने किया पलटवार
रेवंत रेड्डी के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए तेलंगाना बीजेपी ने कहा, "मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राफेल और ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान के बयान को न केवल दोहराया बल्कि वे एक कदम आगे बढ़कर इसे 'माना पाकिस्तान' (हमारा पाकिस्तान) कह गए. सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट पर सवाल उठाने से लेकर हमारे सशस्त्र बलों का मजाक उड़ाने और अग्निपथ का विरोध करने तक - विरोध करना कांग्रेस के डीएनए में है. रेवंत, मिस वर्ल्ड फोटो ऑप्स तक ही सीमित रहो. राष्ट्रीय सुरक्षा तुम्हारा रैंप नहीं है. जब राष्ट्र जीतता है, तो कांग्रेस नाराज होती है."
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की टिप्पणी की निंदा की और कांग्रेस पर सैन्य और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रयासों का अनादर करने का इतिहास रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "उनके नेता राहुल गांधी से लेकर उनके सीएम रेवंत रेड्डी तक, कांग्रेस दिन-प्रतिदिन हमारे बहादुर सशस्त्र बलों का अपमान कर रही है. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया है, न ही पहली बार वे दुश्मन की भाषा बोल रहे हैं."
बीजेपी नेता बंदी संजय कुमार ने कांग्रेस पर पिछली विफलताओं और दशकों तक सत्ता में रहने के दौरान गंवाए गए मौकों को लेकर हमला किया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के बाद दशकों तक भारत पर शासन किया - राजीव गांधी से लेकर पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह तक, सोनिया गांधी ने इस शो को चलाया. फिर भी उन्होंने पीओके को वापस पाने या सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए कुछ नहीं किया. केवल भाषण दिए. केवल दोषारोपण किया."
उन्होंने आगे कहा, "पीएम मोदी ने पाकिस्तान या चीन की समस्याएं पैदा नहीं कीं. उन्हें कांग्रेस की छह दशकों की विफलता विरासत में मिली है लेकिन वे ताकत और स्पष्टता के साथ जवाब देने वाले वो पहले व्यक्ति हैं."
ये भी पढ़ें: कोलंबिया ने ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों की मौत पर दिखाई हमदर्दी, शशि थरूर ने पहुंचते ही कहा - 'निराश कर दिया'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















