PM मोदी के दौरे से पहले बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, पश्चिम बंगाल को बताया इस्लामिक रिपब्लिक
चिकमंगलूर से बीजेपी सांसद और कर्नाटक बीजेपी की महासचिव शोभा करंदलाजे ने एक खबर साझा करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वेलकल टू इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ वेस्ट बंगाल!!

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ममता बनर्जी की राजनीतिक गढ़ पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे और मिदनापुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. इससे ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक सांसद ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल को इस्लामिक रिपब्लिक करार दिया.
चिकमंगलूर से बीजेपी सांसद और कर्नाटक बीजेपी की महासचिव शोभा करंदलाजे ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ''वेलकल टू इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ वेस्ट बंगाल!! शोवन मंडल नहीं जानते थे कि उन्हें 'जय श्री राम' बोलने पर हेडमास्टर के द्वारा पीटा जाएगा. यही नहीं, उन्हें कलावा बांधने और तिलक नहीं लगाने के लिए भी डराया और धमकाया जा रहा है.''
Welcome to Islamic Republic of West Bengal!!
Shovan Mandal didn't know that saying 'Jai Sri Ram' among his friends would get him beaten badly by his headmaster. Not only this, was also warned him not to wear sacred thread and tilak. Heights of arrogance!!!#jaiShreeRam pic.twitter.com/f90cAtVhoB — Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) July 14, 2018
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में सभी पार्टियां एक दूसरे पर राजनीतिक हिंसा का आरोप लगाती रही है. पिछले दिनों ही 20 वर्षीय त्रिलोचन महतो का शव 30 मई को खुदीगोरा जंगल के एक पेड़ से लटकता हुआ मिला था. जंगल बलरामपुर इलाके में उसके गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर है. मृतक की टी-शर्ट के पीछे एक संदेश लिखा था, जिसमें उसके ऊपर बीजेपी को समर्थन करने का आरोप लगाया गया था.
बीजेपी ने इसके बाद टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ राज्य भर में प्रदर्शन किया था. उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज रैली में राजनीतिक हिंसा का जिक्र कर सकते हैं.
हरभजन का हमला, '50 लाख की आबादी वाले देश ने खेला फाइनल, हम खेल रहे हिंदू-मुस्लिम'
Source: IOCL





















