'कांग्रेस ने अपना एजेंडा और झंडा दोनों मुस्लिम लीग के कार्यालय में सरेंडर किया', जानें ऐसा क्यों बोले बीजेपी नेता तरुण चुघ
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने पर तरुण चुघ ने कहा, 'ममता बनर्जी का व्यवहार मॉडर्न जिन्ना की तरह है. बंगाल में सरकार नहीं बल्कि मुस्लिम लीग का राष्ट्र विरोधी एजेंडा चल रहा है'.

BJP Attack On Congress: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू के खिलाफ कांग्रेस द्वारा दिए गए विशेषाधिकार हनन नोटिस पर सवाल उठाए. उन्होंने मंगलवार (25 मार्च, 2025) को कहा, 'पहले तो उनके नेता ने संविधान बदलने की बात की और अब वे अपने नेता का बचाव कर रहे हैं'.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, 'एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार की परिक्रमा ही पार्टी है. पहले डीके शिवकुमार ने गांधी परिवार को खुश करने के लिए संविधान बदलने की बात कही, ताकि एक समुदाय को आरक्षण का लाभ मिल सके यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है'.
उन्होंने आगे कहा, 'जयराम रमेश ने गांधी परिवार को खुश करने के लिए उनका (डीके शिवकुमार) बचाव शुरू कर दिया है. इससे स्पष्ट होता है कि संविधान बदलने की कवायद के षड्यंत्र के पीछे गांधी-नेहरू परिवार का हाथ है. कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में अपना एजेंडा और झंडा दोनों मुस्लिम लीग के कार्यालय में सरेंडर कर दिया है'.
'धार्मिक आधार पर आरक्षण देना पाप है'
तरुण चुघ ने कहा, 'संविधान और संवैधानिक मूल्य गांधी परिवार के सामने कोई मायने नहीं रखता है. कांग्रेस जब केंद्र में थी तब संविधान को ताक पर रखकर निर्णय लिए जाते थे. कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की जहां-जहां सरकारें हैं, वहां संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं. वे सिर्फ विशेष वोट बैंक को खुश करने के लिए भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलना चाहते हैं. एससी-एसटी और ओबीसी के अधिकारों को छीनकर विशेष धर्म के लोगों को देना चाहती हैं. यह गैर संवैधानिक है और गैरकानूनी है. धार्मिक आधार पर आरक्षण देना एक पाप है. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल ने संविधान सभा में इसका विरोध किया था'.
'बांटो और राज करो का एजेंडा चलाया जा रहा'
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने पर तरुण चुघ ने कहा, 'ममता बनर्जी का व्यवहार एक मॉडर्न जिन्ना की तरह है. बंगाल में सरकार नहीं बल्कि मुस्लिम लीग का राष्ट्र विरोधी एजेंडा चल रहा है. बांटों और राज करो का एजेंडा चलाया जा रहा है. बंगाल सरकार और वहां के अधिकारी जानबूझकर ममता बनर्जी के इशारों पर हिंदुओं के वोटों को काटकर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के वोट बनवा रहे हैं. बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र में हिंदुओं के वोट जबरन काटे जा रहे हैं और बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट बनाने का काम चल रहा है'.
राहुल गांधी के बयान पर चुघ ने पलटवार करते हुए कहा, 'राहुल गांधी एक मंदबुद्धि बालक हैं, जो बेवजह बयानबाजी करके विदेशी टूल के हाथों का खिलौना बनाकर आर्टिफिशियल भ्रम पैदा कर रहे हैं. आरएसएस राष्ट्रवादी संगठन है, जो निरंतर 100 वर्षों से राष्ट्र की तपस्या कर रहा है. देश में वाइस चांसलर एक तय कानून और नियमों के अनुसार होते हैं'.
ये भी पढ़ें:
ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को ईदी में क्या देने जा रही BJP? किया बड़ा ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















