'पार्टी में रहना चाहते हैं तो रहें वरना..,' उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट पर बोले नीतीश कुमार
कुछ दिनों पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि बीजेपी के संपर्क में जेडीयू के बड़े नेता हैं. इसके अलावा, कुशवाहा ने जेडीयू के कमजोर होने की बात कही थी. इसके बाद CM नीतीश कुमार ने इन बातों का जवाब दिया.

Nitish Kumar On Upendra Kushwaha: बिहार की राजनीति में इस समय उपेंद्र कुशवाहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर काफी कुछ चल रहा है. दोनों ही तरफ सबकुछ ठीक नहीं है. बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर ये तक कह दिया कि 'ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर.' वहीं अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. नीतीश ने कहा है कि अगर वो (उपेंद्र कुशवाहा) पार्टी में रहना चाहते हैं तो बहुत अच्छा और जाना चाहते हैं को उनकी इच्छा.
नीतीश कुमार इतना कहकर ही नहीं रुके. उन्होंने बिना उपेंद्र कुशवाहा का नाम लिए कहा कि कोई मीडिया में बात करता है और कोई ट्वीट करके बात करता है. नीतीश ने कहा कि पार्टी के अंदर जो बात करता है वो आपस में बात करता है, हम उनके ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. अगर मीडिया में कोई बात आएगी तो हमें उस पर कुछ नहीं कहना है.
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट में क्या कहा था?
उपेंद्र कुशवाहा ट्वीट कर लिखा, 'बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने. ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले. ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर?'
'बीजेपी के संपर्क में जेडीयू के बड़े नेता'
बता दें कि कुछ दिनों पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि बीजेपी के संपर्क में जेडीयू के बड़े नेता हैं. इसके अलावा, कुशवाहा ने जेडीयू के कमजोर होने की बात कही थी. इसके बाद CM नीतीश कुमार ने इन बातों का जवाब दिया. उन्होंने कहा, "जिसको जितना जल्दी जाना हो वो उतना ज्यादा बोलते रहते हैं. तो बोलते रहें और जब जाना हो चले जाएं."
भड़क गए थे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने आगे कहा, 'नाम बताइए ना कि कौन है बीजेपी के संपर्क में. एक है कोई संपर्क में जरा नाम दीजिए न. जो खुद संपर्क में जाना चाहता है वही यह सब बोलते रहता है... हमारी पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है. पहले की तुलना में मेंबरशिप ज्यादा हो गई है. लोगों का काम है बोलना. ये फालतू के प्रचार करने का तरीका है.'
ये भी पढ़ें- 'मेरा शिष्य बहुत योग्य', धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए रामभद्राचार्य, कहा- सठिया गए हैं स्वामी प्रसाद मौर्य
Source: IOCL





















