WB By-election 2021 Result Live: भवानीपुर में सीएम ममता की बड़ी जीत, BJP उम्मीदवार को 58 हजार वोटों से हराया
WB By-election 2021 Result Live Updates: भवानीपुर सीट पर टीएमसी की सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल और सीपीएम के श्रीजीव विश्वास से है. जानिए लाइव अपडेट्स.

Background
WB By-election 2021 Result Live Updates: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव और मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर हुए चुनाव के नतीजें आज घोषित किये जाएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरु होगी. उपचुनाव के रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
भवानीपुर पर है सबकी नज़र
भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए उपचुनाव में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. इस निर्वाचन क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर क्रमश: 79.92 फीसदी और 77.63 फीसदी की उच्च मतदान दर दर्ज की गई, जहां दो उम्मीदवारों की मौत के बाद अप्रैल-मई विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान रद्द करना पड़ा था.
भवानीपुर सीट पर टीएमसी की सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल और सीपीएम के श्रीजीव विश्वास से है. इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से हारने वाली ममता को मुख्यमंत्री को पद बरकरार रखने के लिए यह उपचुनाव जीतना है.
पिपली विधानसभा सीट का रिजल्ट भी आज
वहीं, ओडिशा के पुरी जिले की पिपली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना भी आज होगी. बीजद विधायक प्रदीप महारथी का पिछले साल अक्टूबर में निधन होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, इसलिए इस पर उपचुनाव कराया गया. सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार रुद्रप्रताप महारथी, बीजेपी के उम्मीदवार आश्रित पटनायक और कांग्रेस उम्मीदवार बिश्वकेशन हरिचंदन महापात्र सहित 10 उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
ममता बनर्जी की बड़ी जीत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार 832 वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. ममता की जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
52 हजार वोटों से आगे हैं ममता
चुनाव आयोग के मुताबिक, 19वें दौर की मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव पर बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 57 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























