विधानसभा में नीतीश का लालू पर हमला, 'सत्ता भोग के लिए नहीं होती'
बिहार विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 243 है. इस हिसाब से बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 होता है. नीतीश कुमार ने 131 वोटों से विश्वासमत जीत लिया है.

पटना: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वासमत जीत लिया है. नीतीश कुमार ने 131 वोटों से विश्वासमत जीता है. बहुमत परीक्षण के दौरान विधानसभा में जारी बहस के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला किया है. नीतीश ने विधानसभा में अपने भाषण में लालू को भ्रष्ट नेता के तौर पर पेश करते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि सांप्रदायिकता की आड़ में भ्रष्टाचार की छूट नहीं दी जा सकती.
बिहार: HC में राज्यपाल के फैसले के खिलाफ RJD की याचिका मंजूर, सोमवार को सुनवाई
नीतीश ने कहा है, ''सत्ता जनता की सेवा के लिए होती है. भ्रष्टाचार के लिए नहीं होती.'' उन्होंने कहा, ''मैं सबको आईना दिखाउंगा. अंदर भी और बाहर भी.'' खास बात ये है कि इससे पहले, नीतीश कुमार लालू यादव पर हमला करते हुए ये कह चुके हैं कि कफन में जेब नहीं होती.
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी नई सरकार के पक्ष में बहुमत साबित करने के लिए बिहार विधानसभा में आज विश्वास प्रस्ताव पेश किया था. विश्वास प्रस्ताव पर सबसे पहले राजद नेता और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने बोलते हुए महागठबंधन का साथ छोड़ने को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
नीतीश पर तेजस्वी का हमला, ‘नीतीश में हिम्मत होती तो मुझे बर्खास्त करते’ तेजस्वी ने अपने भाषण की शुरुआत में नीतीश कुमार को बॉस कहकर ही पुकारा, जैसा कि गठबंधन सरकार के दौर में वो नीतीश को पुकारा करते थे. बर्खास्त के सवाल पर तेजस्वी ने आगे कहा, “नीतीश जी जानते थे कि वो मुझे बर्खास्त नहीं कर सकते, क्योंकि मेरे पास 80 विधायक हैं.” तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि नीतीश के फैसले से बिहार की जनता का भारी नुकसान होगा. विश्वासमत से पहले अपना आक्रामक रवैया दिखाते हुए राजद विधायकों ने विधानसभा के गलियारे में प्रदर्शन किया. राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कल मुख्यमंत्री से कहा था कि वह शपथ ग्रहण से दो दिन के भीतर विश्वासमत हासिल करें.बता दें कि राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से कहा था कि वह शपथ ग्रहण से दो दिन के भीतर विश्वासमत हासिल करें. चार साल के बाद एनडीए में वापसी करते हुए नीतीश कुमार ने कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. एनडीए ने 132 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी है. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में आरजेडी के पास 80, कांग्रेस के 27 और भाकपा के तीन विधायक हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















