अरुणाचल में असम राइफल्स की गश्ती दल पर हमला, एक जवान शहीद
अरुणाचल प्रदेश में एसएससीएन (आईएम) ने असम राइफल की गश्ती दल को निशाना बनाते हुए हमला किया है.

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में एसएससीएन (आईएम) ने असम राइफल की गश्ती दल को निशाना बनाते हुए हमला किया है. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया. यह जानकारी सेना के सूत्रों ने दी.
उन्होंने बताया कि 6वीं असम राइफल के जवान सुबह के समय नियमित गश्त कर रहे थे और इस दौरान उग्रवादियों ने लाजू सर्किल में सानलियाम गांव के नजदीक उन पर गोलीबारी की.
सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ के दौरान जवान शहीद हो गया. उन्होंने कहा कि विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया है, जो घने जंगलों में फरार हो गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















