छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के बड़े भाई अशोक सिंह का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बड़े भाई अशोक सिंह का आकस्मिक निधन हो गया है. डॉ रमन ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी.

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के बड़े भाई अशोक सिंह का आकस्मिक निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद रमन सिंह ने ट्वीट कर दी है.
अशोक सिंह 67 साल के थे जो बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज के दौरान निधन हो गया.
रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा, "अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आज मेरे बड़े भाई श्री अशोक सिंह जी का दिल्ली में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया. 'आज हमने अपने अभिभावक को खोया है. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति."
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आज मेरे बड़े भाई श्री अशोक सिंह जी का दिल्ली में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया।
सहजता और सहृदयता के साथ उन्होंने पारिवारिक और सामाजिक जीवन जिया। आज हमने अपने अभिभावक को खोया है।ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति। — Dr Raman Singh (@drramansingh) December 27, 2020
यह भी पढ़ें.
मन की बात | पीएम मोदी बोले- आप नए साल पर रिजोल्युशन लेते हैं, इस बार अपने देश के लिए लीजिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















