जेठमलानी ने कहा 'धूर्त', जेटली ने केजरीवाल पर ठोका और 10 करोड़ की मानहानि का दावा

नई दिल्ली : दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. अपनी ही पार्टी के पूर्वे नेता और मंत्री के आरोपों से घिरे केजरीवाल की मुश्किलें केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने बढ़ा दी हैं. जेटली ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर फिर एक ताजा मानहानि का केस दर्ज करवा दिया है.
यह भी पढ़ें : नकारात्मक राजनीति ने नाराज शत्रुघ्न बोले, 'बस करो! केजरीवाल, लालू और सुशील मोदी..'
वकील राम जेठमलानी ने अरुण जेटली को क्रूक यानी धुर्त कहा था
दरअसल, डीडीसीए मुकदमे में जिरह के दौरान केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने अरुण जेटली को क्रूक यानी धुर्त कहा था. इसी को लेकर अब अरुण जेटली ने केजरीवाल पर 10 करोड़ रुपये की मानहानि का नया केस ठोक दिया है. इससे पहले भी जेटली ने केजरीवाल पर मानहानि का केस दर्ज किया था.
यह भी पढ़ें : केरल : हवस में अंधे 'बाबा' का युवती ने गुप्तांग काटा, CM ने कहा- लड़की ने बहादुरी दिखाई
आप के खिलाफ पहले ही आयकर विभाग की जांच चल रही है
यह मुकदमा केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया है. गौरतलब है कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ पहले ही आयकर विभाग की जांच चल रही है. इसके साथ ही कपिल मिश्रा हर रोज एक नया आरोप लेकर सामने आ रहे हैं. ऐसे में केजरीवाल की मुश्किलें तो यकीनन बढ़ी हुई हैं.
Source: IOCL





















