आर्मी चीफ के बयान से J&K सरकार नाराज, कहा- अपने काम पर ध्यान दें, हमें ना बताएं क्या पढ़ाना है
शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे, जिसे लेकर सरकार काफी नाराज नजर आ रही है.

नई दिल्ली: जनरल बिपिन रावत के बयान से जम्मू-कश्मीर सरकार नाराज हो गई है. जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री अल्ताफ बुखारी ने कहा है कि सेना अपने काम पर ध्यान दे हमे उपदेश न दें. जम्मू-कश्मीर सरकार ने बिपिन रावत को सलाह देते हुए कहा है कि सजे-धजे ऑफिसर को उन मु्द्दों पर उपदेश नहीं देना चाहिए जो उनके दायरे में न आते हों.
बता दें कि परसों सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे, जिसे लेकर सरकार काफी नाराज नजर आ रही है.
जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा? जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री अल्ताफ बुखारी ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि वो एक शिक्षाविद हैं, जो वो शिक्षा के मामले में उपदेश दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई भी समाज शिक्षा पर किसी गैर अकादमिक शख्स से सीख स्वीकार करेगा.''
उन्होंने कहा, ''शिक्षातंत्र को बेहतर ढंग से चलाने के लिए मैं शिक्षाविद की सलाह का स्वागत करूंगा, वैस भी ये राज्य का विषय है ना कि समवर्ती विषय है. मुझे नहीं पता कि वो ये बात जानते भी हैं या नहीं कि शिक्षा समवर्ती विषय नहीं हैं.''
बुखारी ने कहा, ''भारत के संविधान ने सबकी जिम्मेदारी तय की है, मुझे खुशी होगी अगर वो वही करें जो उनकी जिम्मेदारी है और हमें अपनी जिम्मेदारी निभाने दें.''
सेना प्रमुख ने क्या कहा था? शुक्रवार को सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा, ''जम्मू कश्मीर में जो पढ़ाया जा रहा है वो नहीं पढ़ाया जाना चाहिए. जम्मू के स्कूलों में दो नक्शे पढ़ाए जाते हैं. एक भारत का और दूसरा जम्मू कश्मीर का. हमें जम्मू कश्मीर के अगल नक्शे की जरूरत क्या है? बच्चों को इससे क्या शिक्षा मिलेगी.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















