आंध्र प्रदेश: गोदावरी नदी में नाव पलटने से 15 के डूबने की आशंका, 40 लोग थे सवार
गोदावरी नदी में नाव पलटने से कम से कम 15 लोगों के डूब कर मरने की आशंका है. जबकि राहत बचाव टीम और स्थानीय लोगों ने कम से कम 17 लोगों की जान बचा ली है. नाव पर 40 लोग सवार थे.

गोदावरी: आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी में नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में कम से कम 15 लोगों के डूब कर मरने की आशंका है. जबकि राहत बचाव टीम और स्थानीय लोगों ने कम से कम 17 लोगों की जान बचा ली है. नाव पर 40 लोग सवार थे. एक अधिकारी ने बताया की राहत-बचाव के लिए एक डोर्नियर एयरक्राफ्ट, दो हेलिकॉप्टर और कई अधिकारियों को भेजा गया है.
पुलिस के मुताबिक, नाव देवपत्तनम से मंगलवार को 3.30 बजे कोंडामोडालु पहुंची. जब नाव नदी किनारे से 10 मिनट की दूरी पर थी इसी दौरान तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान नाव ने संतुलन खो दिया और वह पलट गया.
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है.
Anguished by the capsizing of a boat in Andhra Pradesh’s East Godavari district. Condolences to the bereaved families. I pray for the safety of those missing.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2018
I'm deeply anguished by the tragic loss of innocent lives in the boat capsize on the Godavari River. My thoughts are with the families of those killed or still missing in this tragedy. I request Congress workers to provide the families of the victims with all possible assistance.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2018
Source: IOCL






















