कोरोना वायरस पर वीडियो जारी कर अमिताभ बच्चन ने सुनाई कविता, देखिए
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि कोई डरने की बाच नहीं है और इसका डटकर सामना करना चाहिए. इसके लिए उन्होंने कुछ पंक्तियां भी अपने ट्विटर पर शेयर की हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश में पहली मौत की पुष्टि हो गई है. अब तक कोरोना के कुल 73 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. देश और दुनिया में इस वक्त इस कोरोना वायरस को लेकर चिंता का माहौल है. इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि कोई डरने की बाच नहीं है और इसका डटकर सामना करना चाहिए. इसके लिए उन्होंने कुछ पंक्तियां भी अपने ट्विटर पर शेयर की हैं.
दरअसल इस वीडियो में अमिताभ कह रहे हैं, ''बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब. किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब. कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस. कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस. ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न. बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न. हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब. आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब.''
T 3468 - Concerned about the COVID 19 .. just doodled some lines .. in verse .. please stay safe .. 🙏 pic.twitter.com/80idolmkRZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2020
भारत में कोरोना के कुल 73 पॉजिटिव मामले
बता दें कि दिल्ली से पहले केरल और जम्मू में सिनेमाघरों को बंद करने का एलान किया गया था. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पब्लिक गैदरिंग से दूर रहने की सलाह दी गई है. भारत में कोरोना के कुल 73 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 56 भारतीय हैं और 17 नागरिक विदेशी हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक कुल छह मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















