सैलरी विवाद के बीच बाड़ा हिन्दू राव नॉन कोविड अस्पताल घोषित, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश
14 जून को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल घोषित किया था. उस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे.

नई दिल्ली: दिल्ली के बाड़ा हिन्दू राव अस्पताल में अब कोरोना के मरीजों का इलाज नहीं होगा. दिल्ली सरकार ने बाड़ा हिंदूराव अस्पताल को नॉन कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है. इससे संबंधित आदेश दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ने निवेदन किया था कि बाड़ा हिंदू राव अस्पताल को कोविड अस्पताल से नॉन-कोविड अस्पताल घोषित किया जाए. दिल्ली सरकार ने इस निवेदन का परीक्षण किया और पाया कि इस अस्पताल में पहले ही मरीज़ कम थे, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने निवेदन भी किया है ऐसे में तुरंत प्रभाव से इस अस्पताल को कोविड अस्पताल के लिस्ट से हटा दिया गया है.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने बाड़ा हिंदूराव अस्पताल को 14 जून को कोविड हॉस्पिटल घोषित किया था. उस समय दिल्ली में कोरोना मामले तेज़ी से बढ़ रहे थे. हालांकि अस्पताल का मेडिकल स्टाफ लगातार अपने वेतन के लिए संघर्ष कर रहा है. करीब 4 महीने से अस्पताल के मेडिकल, पैरा मेडिकल और अन्य स्टाफ को सैलरी नहीं मिली है.
लगातार हड़ताल और प्रदर्शन के चलते दिल्ली सरकार ने इस अस्पताल के सभी मरीजों को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में शिफ्ट किया. साथ ही दिल्ली की नगर निगमों को कहा कि अगर उनको अस्पताल चलाने में समस्या आ रही है और वो स्टाफ का वेतन तक नहीं दे पा रहे तो अपने अस्पताल दिल्ली सरकार को सौंप दें. जिसके बाद अब बाड़ा हिंदूराव अस्पताल को नॉन कोविड हॉस्पिटल घोषित कर दिया है.
दिल्ली: पराली को खाद में बदलने के लिए बायो डिकम्पोजर का छिड़काव शुरू, सीएम केजरीवाल ने की शुरुआत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























