एक्सप्लोरर
कश्मीर: बुरहानी वानी दूसरी बरसी आज, अमरनाथ यात्रा रोकी गई, कई हिस्सों में कर्फ्यू
श्रीनगर के ज्यादातर इलाकों में भी कर्फ्यू रह सकता है. खासतौर से दक्षिण कश्मीर में भी जो कस्बे है वहां कर्फ्यू रहेगा.

नई दिल्ली: 2016 में मारे गये हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की आज दूसरा बरसी है. इस मौके पर इसको देखते हुए हुर्रियत ने आज बंद बुलाया है और त्राल मार्च का अह्वान किया है. किसी हिंसा की आशंका को देखते हुए आज अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. इसके साथ शनिवार को ही त्राल में कर्फ्यू लगा दिया गया था और पूरी कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सेना की गोलीबारी में तीन आम नागरिकों के मारे जाने पर कुलगाम में पहले से ही कर्फ्यू लगा है. श्रीनगर के ज्यादातर इलाकों में भी कर्फ्यू रह सकता है. खासतौर से दक्षिण कश्मीर में भी जो कस्बे है वहां कर्फ्यू रहेगा. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आठ जुलाई 2016 को हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने त्राल के रहने वाले वानी को मार गिराया था. उसकी मौत के बाद घाटी में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे और लंबे समय तक कर्फ्यू लगा रहा था. करीब चार महीने तक चले विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में करीब 85 लोगों की जान गई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























