एक्सप्लोरर
गुजरात में मचे बवाल पर कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर करेंगे सद्भावना अनशन
28 सितंबर को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे के पास 14 माह की बच्ची से कथित तौर पर रेप हुआ था. जिस बच्ची का बलात्कार हुआ है, वो ठाकोर समुदाय की है.

नई दिल्लीः गुजरात में मचे बवाल को लेकर कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने एक दिन का सद्भावना अनशन करने का ऐलान किया है. साबरकांठा में बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद बिहार और यूपी के लोगों पर हमले को लेकर कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने सफाई दी है कि इसमें ठाकोर सेना के किसी भी सदस्य का हाथ नहीं है. ठाकोर ने एलान किया है कि वो गुरुवार को एक दिन का सद्भावना अनशन करेंगे दरअसल 28 सितंबर को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे के पास 14 माह की बच्ची से कथित तौर पर रेप हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया. जिस बच्ची का बलात्कार हुआ है, वो ठाकोर समुदाय की है. यही वजह है कि घटना को लेकर ठाकोर समुदाय में भारी नाराजगी है. लेकिन कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने साफ किया कि लोगों पर हो रहे हमले किसी साजिश का नतीजा हैं. डीजीपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस गुजरात में दूसरे प्रदेश के लोगों पर हो रहे हमले का मामला गर्माता जा रहा है. आज गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने इस मसले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. डीजीपी ने बताया कि कुल मिलाकर अहमदाबाद जिला, महसाणा और साबरकांठा समेत छह जिलों में 42 मामले दर्ज हुए हैं और 342 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इन जिलों में स्टेट रिजर्व पुलिस को तैनात किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. क्या है मामला बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोग गुजरात छोड़कर अपने प्रदेश में लौट रहे हैं. गुजरात से बिहार, यूपी और एमपी आने वाली ट्रेन और बस यात्रियों से भरी है. 28 सितंबर को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे के पास 14 माह की बच्ची से कथित तौर पर रेप हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया. इसी के बाद स्थानीय लोगों ने हिंदी भाषी लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. इसका असर गांधीनगर, अहमदाबाद, साबरकांठा, पाटन और मेहसाणा में देखने को मिला. पुलिस ने गैर-गुजरातियों को निशाना बनाने के मामले में कम-से-कम 180 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर डीजीपी ने कहा- अब तक 342 लोगों की गिरफ्तारी हुई मासूम से रेप के बाद बिहार-यूपी के लोगों से मारपीट, BJP बोली- कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने उकसाया
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















