बिहार उपचुनाव: सीटों के तालमेल को लेकर RJD और कांग्रेस में तकरार
महीने तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने भभुआ विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोका है तो आरजेडी ने कहा है कि वह तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

पटना: बिहार में अगले महीने तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में तालमेल को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच तकरार पैदा हो गई है.
कांग्रेस ने भभुआ विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोका है तो आरजेडी ने कहा है कि वह तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा, ‘‘मैं पार्टी के आलाकमान से आग्रह करना चाहूंगा कि भभुआ से अपना उम्मीदवार उतारने के बारे में फैसला करे.’’
राज्य में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव हो रहा है. आरजेडी के महासचिव भोला यादव ने कहा कि भभुआ में राजद की मजबूत पैठ है और इस सीट पर राजद या उसके सहयोगियों ने कई बार जीत हासिल की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















