अनंतनाग में पकड़ा गया जिंदा आतंकी, जवानों से हथियार छीनने के दौरान गिरफ्तार

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आज एक जिंदा आतंकी पकड़ा गया है. जवानों से हथियार छीनने के दौरान इसे गिरफ्तार किया गया. इस सबके बीच चौंकाने वाली बात ये है कि आतंकी ने कैमरे पर अपना गुनाह कबूला है. गिरफ्तार किए गए आतंकी ने अपना नाम मुनीब और पिता का नाम गुलाम हसन मल्लाह बताया है. मुनीब ने बताया कि वो गणेशपुरा बिजबेहरा का रहने वाला है.
आपको बात दें कि आज दोपहर दो बजे दो आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवान पर गोली चलायी थी. हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी तो फरार हो गया जबकि उसका साथी मुनीब पकड़ा गया.आतंकियों ने लाल चौक इलाके के एक बैंक की ट्रेजरी ब्रांच पर हमला किया. दोपहर में जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त बैंक के कर्मचारी नमाज पढ़ने गए थे, सिर्फ एक पुलिसवाला और दो सीआरपीएफ के जवान थे.
हमला करने आए दो युवकों ने गोली चलाई जो एक सीआरपीएफ जवान को लगी. इससे पहले कि मुनीब घायल जवान की बंदूक लेकर भाग पाता सीआरपीएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया.
देखें वीडियो :
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























