Exclusive: पहले दौर की वोटिंग के बाद से बीजेपी और बीएसपी घबराई हुई है: अखिलेश यादव

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने गढ़ कन्नौज में रैली की. कन्नौज से उनकी पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं. कन्नौज में 15 साल से बीजेपी नहीं जीती है. यही वजह है कल यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहली बार रैली करने वाले हैं. एबीपी न्यूज संवादादात अभिसार शर्मा ने कन्नौज में अखिलेश यादव से खास बातचीत की.
सवाल: कन्नौज आपका गढ़ है क्या आप अपने गढ़ में कठिन चुनौती का सामना कर रहे हैं? अखिलेश यादव: इस बार जनता ने मन बनाया है समाजवादियों को एक बार फिर जिताना है. हमने तमाम जो काम किए हैं, सड़क, बिजली, पानी से लेकर स्वास्थ के क्षेत्र में इन्हीं काम जनता का भरोसा है. मैं समझता हूं कि कन्नौज ने हमेशा समाजवादियों का साथ दिया है, एक बार फिर जनता ऐतिहासिक वोट देगी.
सवाल: प्रधानमंत्री ने औरैया की अपनी रैली को कैंसिल करके कन्नौज में रैली करने का फैसला किया है, क्या ये आपके लिए चुनौती है ? अखिलेश यादव: लोकतंत्र में जनता का समर्थन उसे मिलता है जो जनता के लिए काम करता है. कम से कम हमारे पास काम बताने को है, बीजेपी के लोग भी अपना काम बताएं.
सवाल: मैनपुरी में शिवपाल खेमा जड़े खोद रहा है, आपको ये बात चिंता में नहीं डालती? अखिलेश यादव: कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद और मैनपुरी इन सब जिलों ने कठिन से कठिन स्थिति में समाजवादियों की परीक्षा ली है और हमेशा जिताया है. समाजवादियों की परीक्षा होती है. बीजेपी के लोग तो इतने कमजोर हैं कि चुनाव तक नहीं खड़ा कर पा रहे हैं. हाथी वाली पार्टी पर किसी को भरोसा नहीं है. जनता सिर्फ विकास को वोट देगी.
सवाल: चुनाव में आपका मुख्य प्रतिद्विंदी कौन है? अखिलेश यादव: मैं ये नहीं कहता कि हमारे पीछे कौन हैं क्योंकि हमें पीछे मुड़कर देखना ही नहीं है. हमें साइकिल तेज और आगे चलानी है. हैंडल पर कांग्रेस का हाथ है तो और तेज चल रहे हैं. अभी पीछे मुड़कर नहीं देखेगे जब रेस खत्म हो जाएगी तब पीछे देखेंगे.
सवाल: प्रधानमंत्री कानून व्यवस्था को मुद्दा बना रहे हैं, इस पर आपका क्या कहना है? अखिलेश यादव: किसी झूठी घटना पर किसी सरकार को बदनाम करना ठीक नहीं है. प्रधानमंत्री के पास भी हर घटना की रिपोर्ट होगी. प्रदेश में 100 नंबर की व्यवस्था दी है इससे बेहतर व्यवस्था नहीं हो सकती.
सवाल: प्रदेश में ध्रुवी करण का माहौल बताया जा रहा है? अखिलेश यादव: कोई ध्रुवीकरण का माहौल नहीं है, लोग विकास के पक्ष में वोट करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























