'जिस चीज का मालिक अल्लाह...मोदी जी मुसलमानों की मस्जिदें ', वक्फ संशोधन कानून पर भड़के ओवैसी
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. उन्होंने मुसलमानों की जमीन और मस्जिदों को छीनने का आरोप लगाया है.

Asaduddin Owaisi Attack On PM: असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल को मुसलमानों की जमीन और पहचान पर हमला बताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 11 साल से मुसलमानों पर योजनाबद्ध हमले किए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार मुसलमानों की जमीन और मस्जिदें छीन रही है. बुलडोजर की राजनीति से मुस्लिम इलाकों को निशाना बना रही है.
ओवैसी ने कहा, "नरेंद्र मोदी खुद को बाबासाहेब आंबेडकर से बड़ा समझते हैं, लेकिन वह उनके पैर की धूल भी नहीं हैं." उन्होंने लोगों से वक्फ बिल के खिलाफ लामबंद होने की अपील करते हुए कहा कि यह एक लंबी लड़ाई है और इसे कृषि कानूनों की तर्ज पर वापस लेना ही होगा. जिस चीज का मालिक अल्लाह है, आज मोदी कह रहे हैं कि उसका मालिक अल्लाह नहीं है." ओवैसी ने अपने भाषण में कहा कि वक्फ संपत्ति का संबंध धार्मिक आस्था से है. उसपर किसी तरह का सरकारी कब्जा संविधान और धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ है.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर तीखी प्रतिक्रिया
AIMIM प्रमुख ने अपने समर्थकों को एकजुट होकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के फैसले के समर्थन में आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जैसे किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी, उसी तरह मुसलमानों को भी इस कानून के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी. ओवैसी ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के उस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा, "भाजपा के नेता अब सुप्रीम कोर्ट को भी धमकाने लगे हैं. इससे साफ है कि सरकार न संविधान मानती है न न्यायपालिका."
मोदी सरकार देश में नफरत की राजनीति कर रही- AIMIM
AIMIM प्रमुख ने यह भी कहा कि मोदी सरकार देश में नफरत और बंटवारे की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा, "भारत की खूबसूरती इसका भाईचारा है, मोदी नहीं. अगर इस वक्फ संशोधन कानून को लागू किया गया, तो यह भारत की साझी विरासत को नुकसान पहुंचाएगा."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























