एबीपी न्यूज ने दिखाया सच तो डरा पाकिस्तान! ऑपरेशन सिंदूर के बाद ब्लॉक किया फेसबुक पेज
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर कर आतंकी अड्डों को तबाह किया. एबीपी न्यूज ने सच दिखाया तो पाकिस्तान ने FB पेज बंद कराया. सुन लो PAK सच्ची- निर्भीक पत्रकारिता एबीपी का धर्म है, इससे हम पीछे नहीं हटेंगे.

Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हालत खराब है. वह फिर भी अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रही है. इस पूरे मामले को एबीपी न्यूज बहुत ही ईमानदारी और सच्चाई के साथ जनता तक पहुंचा रहा है, लेकिन यह बात पाकिस्तान को हजम नहीं हो पायी. उसने एबीपी न्यूज का फेसबुक पेज ब्लॉक करवा दिया है. पाकिस्तान एबीपी न्यूज के सच दिखाने से डर गया है.
दरअसल एबीपी न्यूज ने 2 मई को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना को लेकर दो स्टोरी की थी. एक स्टोरी में सेना के लड़ाकू विमानों का जिक्र था. वायुसेना ने गंगा एक्सप्रेसवे पर अपने लड़ाकू विमान उतार दिए थे. इंडियन एयरफोर्स का यह शक्ति प्रदर्शन पाकिस्तान को टेंशन दे गया. एबीपी न्यूज ने इस खबर को बहुत ही सही तरीके से पेश किया. वहीं दूसरी स्टोरी एयर स्ट्राइक को लेकर थी. पाकिस्तान ने इन दोनों पोस्ट को पहले ब्लॉक करवाया. इसके बाद अब फेसबुक पेज भी ब्लॉक करवा दिया है.
यह प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है
एबीपी नेटवर्क के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें अपने क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर के जरिए पाकिस्तान की ओर से ABPLIVE और ABP Ananda वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाए जाने जानकारी प्राप्त हुई. पाकिस्तान में ABP न्यूज़ के आधिकारिक फेसबुक पेज पर Facebook की ओर से प्रतिबंध के बारे में सूचना मिली है. ABP नेटवर्क न केवल भारत में बल्कि सीमाओं के पार भी सच्ची और सटीक जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. संघर्ष के समय लगाया गया प्रतिबंध न केवल सेंसरशिप है, बल्कि यह प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है. ऐसे महत्वपूर्ण समय में विश्वसनीय पत्रकारिता की आवाज को बंद कराना लोगों को तथ्यों से वंचित करता है और गलत सूचनाओं को बढ़ावा देता है. हम इस कदम की कड़ी निंदा करते हैं. ABP नेटवर्क निडर रिपोर्टिंग और दुनियाभर में हमारे दर्शकों तक सच्चाई लाने की प्रतिबद्धता के प्रति एकदम अडिग है,'

एबीपी न्यूज की खबर से डर गया पाकिस्तान
पाकिस्तान कायराना हरकतों के लिए मशहूर है. वह आतंक का गढ़ है, यह बात पूरी दुनिया जानती है. एबीपी न्यूज ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर को सच्चाई के साथ दिखाया. पाकिस्तान एबीपी न्यूज के सच दिखाने से डर गया. उसे यह भी खौफ है कि वह अपनी ही आवाम के सामने बेनकाब हो रहा है.

भारत ने तबाह किए आतंक के ठिकाने
भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देते हुए आतंक के 9 ठिकाने तबाह कर दिए. इसमें 70 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. अहम बात यह है कि पाकिस्तानी आर्मी के जवान मारे गए आतंकियों के जनाजे में पहुंचे. पाकिस्तान हमेशा से ही आतंक की बात को नकारता रहा है, लेकिन इस घटना के बाद वह दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है.
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor पर मलाला यूसुफजई की शहबाज शरीफ को सलाह- 'भारत नहीं दुश्मन...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















