ABP News UP Survey: क्या मोदी के बाद योगी देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए हैं सक्षम? जानें जनता की राय
एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर की तरफ से किए गए सर्वे के दौरान यूपी की जनता से कई तरह के सवाल पूछे गए. उन्हीं में से एक सवाल था कि मोदी के बाद योगी प्रधानमंत्री बनने के लिए सक्षम है?

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों में सौंपी गई थी. 19 मार्च 2017 को योगी ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. योगी सरकार की तरफ से पिछले चार वर्षों के दौरान भ्रष्टाचार पर नकेल कसने, कोरोना के दौरान हालत को बेहतर ढंग से संभालने और रोजगार के फ्रंट पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. ऐसे में आइये आपको बताते हैं योगी आदित्यनाथ को लेकर क्या है प्रदेश की जनता की राय.
‘मोदी के बाद योगी पीएम के लिए सक्षम’
एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर की तरफ से किए गए सर्वे के दौरान यूपी की जनता से कई तरह के सवाल पूछे गए. उन्हीं में से एक सवाल था कि मोदी के बाद योगी प्रधानमंत्री बनने के लिए सक्षम है? इस सवाल का जवाब में राज्य के 50 प्रतिशत लोगों ने ‘हां’ में दिया. जबकि, 37 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी के बाद योगी पीएम बनने के लिए सक्षम नहीं है. तो वहीं 13 फीसदी लोगों ने बताया कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं.
सवाल: क्या मोदी के बाद योगी पीएम बनने के लिए सक्षम हैं ? हां 50% नहीं 37% कह नहीं सकते 13%
2022 चुनाव में किसे मिलेगी कितनी सीटें?
यूपी में साल 2022 में विधानसभा का अगला चुनाव होने जा रहा है. 403 सदस्यीय यूपी विधानसभा के लिए सी-वोटर की तरफ से किए गए 15 हजार 747 लोगों से बात की गई. इस दौरान सर्वे में यह निकलकर सामने आया कि साल 2021 के अनुमान के मुताबिक, बीजेपी को चुनाव में 284 से 294 सीटें मिल सकती हैं. जबकि समाजवादी पार्टी को 54- से 64 सीटें तो वहीं बहुजन समाज पार्टी को 33 से 43 सीटे, कांग्रेस को 1 से 7 सीटें तो वहीं अन्य को 10 से 16 सीटें आने का अनुमान व्यक्त किया गया.
बीजेपी+ 284-294 एसपी- 54-64 बीएसपी-33-43 कांग्रेस 1-7 अन्य 10-16
इसके साथ ही, सर्वे में बीजेपी को 41 फीसदी से ज्यादा वोट आने का अनुमान लगाया गया है. जबकि एसपी को 24 फीसदी, बीएसपी को 21 फीसदी, कांग्रेस को 6 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट का अनुमान लगाया गया.
किसे कितने वोट ? बीजेपी+ 41% एसपी- 24% बीएसपी-21% कांग्रेस 6% अन्य 8%Source: IOCL





















