बीआरएस, कांग्रेस या बीजेपी...तेलंगाना में किसकी सरकार? एग्जिट पोल के नतीजे में सबकुछ हुआ साफ
ABP Cvoter: तेलंगाना में सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए एग्जिट पोल किया है. एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा फायदा होते दिखाई दे रहा है.

ABP Cvoter Telangana Opinion Polls: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (30 नवंबर) को मतदान हुआ. इसके साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव से पहले 5 राज्यों का मतदान भी हो चुका है. इस बीच तेंलगाना चुनाव का एग्जिट पोल भी सामने आ गया है. एबीपी न्यूज के लिए यह सर्वे सी वोटर ने किया है.
यह एग्जिट पोल हर सीट पर किया गया है और इसे वोटिंग के बाद किया गया है. एग्जिट पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. एग्जिट पोल में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं.
किस पार्टी को मिलेंगे कितने वोट?
एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 41 प्रतिशत, बीजेपी को 16 फीसदी और बीआरएस को 39 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, जबकि अन्य के खाते में 4 प्रतिशत वोट जाते दिख रहे हैं.
किसे मिलेंगी कितनी सीट?
वहीं, अगर बात करें सीटों की तो तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 49 से 65 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी को 5 से 13 सीट और बीआरस को 38 से 54 सीट सीटें मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में AIMIM के खाते में 5 से 9 सीटें जा सकती हैं.
3 दिसंबर को आएंगे परिणाम
गौरतलब है कि तेलंगाना में 2290 प्रत्याशी चुनावी मैदानी में उतरे. वोटिंग का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. इसी दिन मध्य प्रदेश, राजस्था, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के परिणाम भी सामने आएंगे.
दो बार बीआरस ने बनाई सरकार
बता दें कि 119 विधानसभा सीट वाले तेलंगाना में कांग्रेस ने साल 2014 में 21 और 2018 में 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, सत्तारूढ़ केसीआर की पार्टी बीआरएस ने पिछले चुनाव में 88 सीटों पर जीत का परचम लहराया था, जबकि साल 2014 में पार्टी को 63 सीटें मिली थीं.
यह भी पढ़ें- 'सरकार कांग्रेस की बनेगी', अशोक गहलोत का दावा, जानिए एग्जिट पोल के सर्वे को लेकर क्या बोले राजस्थान के सीएम?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















