एक्सप्लोरर
आम आदमी पार्टी किसानों के मुद्दे पर 10 जून को देशभर में करेगी प्रदर्शन

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अपनी बैठक में दिल्ली की तर्ज पर पूरे देश में संगठन को मजबूत करने का फैसला लिया है. इसने किसानों की दुर्दशा और उनका खेती कर्ज माफ करने को लेकर 10 जून को देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद कजेरीवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास भी शामिल हुए जिनके बारे में माना जा रहा था कि वह पार्टी नेतृत्व से असंतुष्ट हैं.
आपको बता दें कि हाल में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से पार्टी ने अपना रवैये में काफी बदलाव किया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















