देश के 7 एयरपोर्ट पर एक अप्रैल से यात्रियों के हैंडबैग पर नहीं लगेगी मुहर और टैग

नई दिल्ली: देश के सात अहम हवाई अड्डों पर एक अप्रैल से यात्रियों के हैंडबैग पर मुहर और टैग नहीं लगेंगे. सीआईएसएफ ने इस बात की जानकारी दी है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोच्चि एयर पोर्ट पर अब यात्रियों के हैंडबैग पर मुहर और टैग नहीं लगेंगे.
इस बात की जानकरी सीआईएसएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने दी. उन्होंने कहा एक अप्रैल से देश के 7 हवाई हवाई अड्डों पर हैंडबैग पर मुहर और टैग लगाने की प्रक्रिया को खत्म किया जा रहा है. हमने सारे इंतजाम कर लिए हैं, ये कदम यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया जा रहा है.
7 airports to do away with stamping of hand baggage from 1 April are Delhi, Mumbai, Kolkata, Hyderabad, Ahmedabad, Bengaluru & Cochin
— ANI (@ANI_news) March 30, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















