एक्सप्लोरर
कर्नाटक: पुलिस ने 14 लोगों के गिरोह से बरामद किए 52.62 लाख के नए नोट

नई दिल्ली: कर्नाटक के मंड्या जिले से 14 लोगों के गिरोह से 52.62 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए गए हैं. इस गिरोह पर पुराने नोटों के बदले नए नोटों को बदलने वाले 6 लोगों को लूटने का भी आरोप है.
लूटपाट की यह वारदात 12 दिसंबर को हुई थी, इस घटना में 66.50 लाख के नोट लूटे गए थे. अब इस गिरोह की गिरफ्तारी के बाद मंड्या जिले की पुलिस आयाकर विभाग को जानकारी देगी.
आयकर विभाग और पुलिस की लगातार कार्रवाई से देश भर से भारी मात्रा में कैश बरामद हो रहा है. आज नवी मुंबई के खारघर में 45 लाख रुपये, तमिलनाडु के तिरुपुर में 36 लाख रुपये, पंजाब के संगरूर में 18 लाख रुपये बराम किये गए हैं. रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कालाधन रखने वालों के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है उसमें सरकारी तंत्र से ज्यादा जनता की भागीदारी है. लोग बढ़-चढ़ कर कालाधन रखने वालों की जानकारी सरकार को दे रहे हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























