कोहरे का कहर जारी: दिल्ली आ रहीं 24 ट्रेनें लेट, एक रद्द, 14 उड़ानों में भी देरी

नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर कोहरा छाया है जिसने यातायात की रफ्तार को धीमा कर दिया है. कोहरे की वजह से दिल्ली आने जाने वाली 24 ट्रेनें लेट हैं. वहीं, 1 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. रविवार को को भी कोहरे की वजह से 36 ट्रेन देरी से चली थीं.
#DelhiFog 24 trains running late, 5 rescheduled and 1 cancelled due to foggy weather.
— ANI (@ANI_news) December 19, 2016
हवाई यातायात पर भी कोहरे का बुरा असर रेलवे के अलावा हवाई यातायात पर भी कोहरे का बुरा असर पड़ा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले छह अंतराष्ट्रीय और आठ घरेलू उड़ानों में भी देरी हो गई हैं. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
#DelhiFog 6 International and 8 domestic flights from/to Delhi delayed following poor visibility caused due to foggy weather. pic.twitter.com/PVE0FKQD0P — ANI (@ANI_news) December 19, 2016दिल्ली में बढ़ी ठंड दिल्ली में उत्तर की दिशा से ठंडी नमी वाली हवाएं आ रही हैं. इस कारण तापमान नॉर्मल से कम दर्ज हो रहा है. दिल्ली का अधिकतम तापमान रविवार को 23 डिग्री दर्ज किया गया था.
Delhi: Cold wave grips the national capital pic.twitter.com/wkaH2Ya7MV — ANI (@ANI_news) December 19, 2016
आगे कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग के मुताबिक, 30 से 31 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम रह सकता है. बीते कुछ सालों की तुलना में जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है. जनवरी में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
बता दें कि दिल्ली में 26 दिसंबर को 1945 में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. 2013 में 24 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज हुआ था.टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























