एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
तीसरे चरण में आज 117 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 79 प्रतिशत, गोवा में 71 प्रतिशत, यूपी में 57 प्रतिशत और बिहार में 55 फीसदी मतदान हुआ है

1. तीसरे चरण में आज 117 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 79 प्रतिशत, गोवा में 71 प्रतिशत, यूपी में 57 प्रतिशत और बिहार में 55 फीसदी मतदान हुआ है.https://bit.ly/2Zr5MP8
2. आसनसोल की रैली में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर पद की नीलामी होती तो वह चिटफंड घोटाले से लूटे गए पैसे से पद को खरीद लेतीं.https://bit.ly/2VkPurS
3. अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पैदल चलने और खुली जीप में घूमने को कांग्रेस ने पीएम मोदी का रोड शो कहा. कांग्रेस चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. मोदी ने आज अहमदाबाद में अपना वोट डाला और अपने वोट डालने को पीएम ने कुंभ में स्नान करने जैसा आनंद करने वाला काम बताया. https://bit.ly/2ZuGOhW
4. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अवमानना मामले में औपचारिक नोटिस जारी कर दिया है. मामला राफेल केस से जुड़े एक कानूनी पहलू पर कोर्ट के आदेश के बाद राहुल के बयान का है. राहुल ने बोला था कि कोर्ट ने चौकीदार को चोर कहा है. इससे पहले कोर्ट ने उन्हें बिना नोटिस जारी किए इस बयान पर सफाई देने को कहा था.https://bit.ly/2IRkJnN
5. श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है. श्रीलंका के उप रक्षा मंत्री रुवान विजयवर्धने ने संसद को बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ईस्टर को हुआ हमला न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुई घटना का बदला लेने के लिए अंजाम दिया गया. https://bit.ly/2IB8UTh
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























