जहरीली शराब पीने से पंजाब के तीन जिलों में 21 लोगों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
बटाला सिविल अस्पताल की टीम एसएमओ की अगुवाई में हाथी गेट मुहल्ला में पहुंची वही मरने वालों की मौत के कारण अभी तक साफ नही हो पा रहे क्योंकि कुछ लोग की तरफ मौत का कारण जहरीली शराब बताया जा रहा है और कुछ लोगो की तरफ से मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है.

पंजाब के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत. CM अमरिंदर सिंह ने मामले को देखते हुए मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दे दिए हैं. अमृतसर में अब तक 9 और बटाला में 4 संदिग्ध केस सामने आए हैं जबकि आधा दर्जन से ज़्यादा केस तरनतारन ज़िले में हैं. मजिस्ट्रेट जाँच जालंधर के डिविज़नल कमिशनर करेंगे.
अमृतसर के गांव मुच्छल में अब तक जहरीली शराब पीने से 9 लोगो की मौत हो चुकी है. पुलिस ने इस मामले में शराब बेचने वाली एक महिला बलविंदर कौर को गिरफतार कर लिया है. बलविंदर कौर के पति जसवंत सिंह की भी मौत हो चुकी है. पंजाब सरकार ने इस मामले में मैजिसट्रेट जांच के हुकम दिए हैं.
बटाला के मुहल्ला हाथी गेट में उस समय सनसनी फैल गई जब वहां से चार लोगों की मौत की और 2 लोगो की गम्भीर हालत की खबर सामने आई. उधर एक ही इलाक़े में इतनी मौत होने की सूचना पर ज़िला प्रशासन भी हरकत में आया और बटाला सिविल अस्पताल की टीम एसएमओ की अगुवाई में हाथी गेट मुहल्ला में पहुंची वही मरने वालों की मौत के कारण अभी तक साफ नही हो पा रहे क्योंकि कुछ लोग की तरफ मौत का कारण जहरीली शराब बताया जा रहा है और कुछ लोगो की तरफ से मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. वहीं संजीव भल्ला एसएमओ सिविल अस्पताल के मुताबिक मौत के कारणों का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा. उधर मोके पर पहुंचे तेजिंदरपाल सिंह, एडीसी गुरदासपुर ने कहा की उन्हें यही सूचना मिली थी कि जहरीली शराब से मौत हुई है लेकिन अब यहाँ मृतक के परिवारों से कुछ का कहना है की मौत हारट अटैक से हुई है और उनकी तरफ़ से और पुलिस विभाग की तरफ़ से जाँच की जा रही है.
अमृतसर व गुरदासपुर के बटाला के बाद जिला तरनतारन में भी 4 लोगो की मौत हुई है. इनकी मौत का शक भी यही है कि जहरीली शराब पीने के कारन इनकी मौत हूई है. पर प्रशासन जांच की बात कह रहा है. हालांकि एसएमओ कह रहे है कि जहरीली चीज के कारण हालत बिगड़ी है.
Source: IOCL





















