यूपी : वर्दी को सलाम ! दुर्घटना में घायल लोगों को 'गोद' में उठाकर अस्पताल ले गई पुलिस

लखनऊ : यूपी के तमाम जिलों में अलग-अलग घटनाएं होती हैं. कई बार पुलिस के कामकाज को लेकर सवाल उठते हैं तो कई बार पुलिस अपराध पर भारी पड़ती है. लेकिन, चोर-पुलिस की इस छवि के अलावा भी 'इंसानियत' वर्दी में जिंदा रहती है. मुजफ्फरनगर पुलिस ने ऐसी ही एक मिसाल पेश की है.
यह भी पढ़ें : मुंबई : इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर 3 लाख ठगने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
दुर्घटना में शिकार लोगों के लिए एक-एक मिनट अहम होता है
घटना मुजफ्फरपुर की है. जहां सड़क दुर्घटना में कुछ लोग घायल गए. दुर्घटना में शिकार लोगों के लिए एक-एक मिनट अहम होता है. ऐसे में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वहां एक टीम पहुंच गई. अस्पताल लेकर आने के बाद पुलिसकर्मी ने गोद में खून से लथपथ घायल शख्स को उठा लिया.

यह भी पढ़ें : इंदौर : दुबई की हसीना का 'आंतक', पाकिस्तानी पति की 'कमाई' से नाखुश होकर बनाया 'किडनैपिंग गैंग'
इंसानियत की इस मिसाल के बाद यूपी पुलिस की वर्दी चमक गई
सिपाही के चेहरे पर खून था, उसकी वर्दी पर खून लग चुका था. लेकिन, इंसानियत की इस मिसाल के बाद यूपी पुलिस की वर्दी चमक गई है. घयल को जल्द से जल्द पहुंचाने से उनके इलाज में सहूलियत होती है. साथ ही केस बिगड़ने से पहले ही डाक्टर अपना काम शुरू कर देते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























