मुंबई: चलती ट्रेन में स्टंट कर टाइगर श्रॉफ बनना चाहता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई की लोकल ट्रेन में स्टंट करने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि वह टाइगर श्रॉफ की तरह स्टंट स्टार बनना चाहता था.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को फिल्मों में स्टंट करते आपने बहुत बार देखा होगा. टाइगर श्रॉफ के स्टंट को नौजवान लड़के खूब पसंद करते हैं लेकिन इसी स्टंट की नकल ने एक युवक को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन में टाइगर श्रॉफ की तरह स्टंट स्टार बनने की चाह में राहुल चव्हाण नाम का युवक जेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये युवक मुंबई के हार्बर रेलवे लाइन के वडाला रेलवे स्टेशन पर स्टंट कर रहा था.
CCTV से आया पकड़ में
दरअसल, वडाला रेलवे स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राजेश शेट्टी और उनकी टीम सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रही थी. इसी दौरान उन्हें एक युवक चलती ट्रेन के गेट को पकड़कर प्लेटफॉर्म पर लेट कर स्टंट करता दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक की तलाश शरू की.
जांच में पता चला कि गोरेगांव की तरफ जाने वाली लोकल ट्रेन के आखिरी कोच के गेट से लटक कर युवक ने स्टंट कर रहा है. तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे पुलिस ने अगले स्टेशन पर तैनात रेलवे पुलिस सुरक्षाकर्मियों को इस युवक कि जानकारी दी और हिरासत में लेने को कहा. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि की और युवक ने अपना जुर्म स्वीकार किया. जिसके बाद रेलवे कानून की धारा 14, आईपीसी की धारा 336 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
टाइगर श्रॉफ का फैन है युवक
वहीं पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवक ने बताया की वह टाइगर श्रॉफ के फैन है. पुलिस की जांच में सामने आया की आरोपी पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. इतना ही नहीं, युवक को रेलवे पुलिस के कमिश्नर मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिले से दो साल के लिए तड़ीपार किया गया है. इस कानून का उलघंन करने पर राहुल चव्हाण पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें
अपने बच्चों को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ गई मादा भालू, जानें इसके बाद क्या हुआ
एमपी में एक और घोटाला सामने आया, कागज पर दिखाए 4.5 लाख शौचालय लेकिन जमीन पर नामोनिशान नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























