महाराष्ट्र: गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए चुराते थे महंगी बाइक, पुलिस ने 28 मोटरसाइकिलें की बरामद
यह चोर सिर्फ महाराष्ट्र में ही सीमित नहीं थे, इनका गैंग महाराष्ट्र के बाहर कर्नाटक जैसे राज्यों में भी सक्रिय था. कर्नाटक जैसे शहरों में भी इन्होंने महंगी बाइक चुराई थी.पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी मसू उर्फ पिंटू राम मोरे की उम्र, 24 साल है जो मूल रूप से सोलापुर का रहने वाला है. दूसरे आरोपी का नाम प्रदीप हनुमंत है और उसकी उम्र 19 साल बताई गई है. प्रदीप भिवंडी का ही रहने वाला है

महाराष्ट्र: मुंबई से सटे भिवंडी इलाके में पुलिस ने एक ऐसे गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए महंगी बाइक चुराते थे. बाइक चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं की वजह से पुलिस और जनता दोनों परेशान थे. पुलिस ने जांच तेज की तो कोनगांव पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पुलिस ने 28 महंगी बाइक ज़प्त की हैं. पुलिस के सामने चौंकाने वाली बात ये आई कि ये बाइक चोर गैंग सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने और इम्प्रेस करने के लिए यह महंगी बाइक चुराते थे.
बता दें यह चोर सिर्फ महाराष्ट्र में ही सीमित नहीं थे, इनका गैंग महाराष्ट्र के बाहर कर्नाटक जैसे राज्यों में भी सक्रिय था. कर्नाटक जैसे शहरों में भी इन्होंने महंगी बाइक चुराई थी, लगभग पुलिस ने 28 बाइक इन लोगों के पास से ज़प्त की है.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी मसू उर्फ पिंटू राम मोरे की उम्र, 24 साल है जो मूल रूप से सोलापुर का रहने वाला है. दूसरे आरोपी का नाम प्रदीप हनुमंत है और उसकी उम्र 19 साल बताई गई है. प्रदीप भिवंडी का ही रहने वाला है. इन दो आरोपियों के पास से पुलिस ने 28 मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ की तो, उन्होंने बताया कि इनके और भी साथी हैं जो पूरे गैंग के साथ मिलकर काम करते हैं.
गैंग के लोग पहले तो महंगी बाइकों पर नजर रखते हैं. उसके बाद मोटरसाइकिल का हैंडल लॉक तोड़कर उसके केबल से छेड़छाड़ कर मोटरबाइक डायरेक्ट स्टार्ट कर दी जाती है और मिनटों में ही बाइक को लेकर रफू-चक्कर हो जाते हैं. इस मामले में पुलिस ने लगभग 28 मोटरबाइक रिकवर की हैं, जिसमें बड़ी मात्रा में बुलेट जैसी महंगी मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं. भिवंडी के कोनगांव पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि यह गैंग गाड़ी चुराने के लिए मुंबई-नाशिक हाइवे पर आने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इस गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इस गैंग के और सदस्यों की तलाश है.
ये भी पढ़ें:
कैमिला कैबेलो के हवाना सॉन्ग का कोरोना वर्जन वायरल, आनंद महिंद्रा ने की लड़की की सराहना
oronavirus Live Updates: पुणे में अस्पताल से भागा संदिग्ध निकला पॉजिटिव, पुलिस ने घेराव कर पकड़ा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























